Translate

Ad Code

बाइकिंग के शौकीन लोगो को भारत की इन रोड ट्रिप्स को कभी मिस नहीं करना चाहिए | Best Biking Road Trips routes in India |

best biking trips in india, best biking routes in india, biking trips in india, best bike trips india, bike riding trips in india, best bike trips in india, best bike trips, best road trips in india by bike, famous bike trips in india,

कार चलाना और कार से घूमना हर किसी को पसंद है लेकिन कुछ ऐसे लोग भी है जो कार चलाने से ज्यादा बाइक से यात्रा करना पसंद करते है | अगर आप भी उन्ही लोगो में से है और बाइकिंग आपको पसंद है तो भारत में कई ऐसे खुबसूरत रास्ते है जिन पर बाइकिंग का भरपूर मजा ले सकते है | और उन रास्तो में पड़ने वाले आकर्षक और खुबसूरत प्राकृतिक दृश्यों का आनंद ले सकते है | 
अगर आप बाइकिंग का आनंद लेने के लिए किसी बाइक ट्रिप का प्लान कर रहे है तो इस ब्लॉग को जरुर पढ़े | इसमें मैंने भारत में मौजूद कुछ ऐसे बाइकिंग ट्रिप के बताने जा रहा हूँ जिनको आपको कभी मिस नहीं करना चाहिए | इस ट्रिप पर आप या तो अकेले, या ग्रुप्स में अपने दोस्तों के साथ जा सकते है और भरपूर मजा ले सकते है | 
तो चलिए जानते है भारत में मौजूद चार खुबसूरत बाइक ट्रिप्स के बारे में 

भारत की खुबसूरत बाइकिंग ट्रिप्स रुट्स (Best Biking Trips routs of India)
नंबर 1 – शिमला से स्पीती वैली (Biking trips from Shimla to Spiti Valley) 

best biking trips in india, best biking routes in india, biking trips in india, best bike trips india, bike riding trips in india, best bike trips in india, best bike trips, best road trips in india by bike, famous bike trips in india,
अगर आप हिमांचल प्रदेश के कई खुबसूरत घाटियों और पर्यटन स्थलों का मजा लेना चाहते है तो शिमला से स्पिति वैली के मोटर बाइक के सफर पर निकल जाये | रास्ते के हरे भरे प्राकृतिक दृश्यों को देखना और बर्फ के सफ़ेद चादर से ढके हुए पहाड़ो से होते हुए स्पिति के लिए जाना आपको एक शानदार और यादगार अनुभव देगा | इस ट्रिप पर आपको रास्ते में पड़ने वाले, बर्फ से ढके पहाड़, झरने, नदिया, सकरे रास्ते और उनपर मिलने वाले भेड़ो के झुण्ड आपको आनंदित कर देंगे | शिमला से स्पिति का रास्ता बहुत सकरी है तो जब भी आप जाये सावधानी से बाइक चलाये, क्युकी रोड पर अचानक आने वाले मोड़ आपके लिए खतरनाक हो सकता है | 

नंबर 2 - दिल्ली से लेह (Biking trips from Delhi to Leh/Ladakh)

best biking trips in india, best biking routes in india, biking trips in india, best bike trips india, bike riding trips in india, best bike trips in india, best bike trips, best road trips in india by bike, famous bike trips in india,
भारत के सबसे पसंदीदा बाइकिंग ट्रिप्स में से एक दिल्ली से लेह तक का है | यात्रा के दौरान मिलने वाले एडवेंचर अच्छे से अच्छे बाइकर को हैरान कर देते है | दिल्ली से लेह तक की बाइकिंग ट्रिप लगभग 15 दिन का है | यह ट्रिप बाइकर के लिए एक शानदार अनुभव और रोमांच के साथ साथ खतरनाक भी हो सकता है | खतरनाक रास्तो से भरपूर इस ट्रिप पर पड़ने वाले खुबसूरत घाटियों, प्राकृतिक दृश्यों, नदिया और झरने को देखना, जो हर किसी को एक खुबसूरत आनंद देगा और मन मोह लेगा|

नंबर 3 – बेंगलुरु से कन्नूर (Biking trips from Bengaluru to Kannur)

best biking trips in india, best biking routes in india, biking trips in india, best bike trips india, bike riding trips in india, best bike trips in india, best bike trips, best road trips in india by bike, famous bike trips in india,
अगर आप बेंगलुरु में या उसके पास रहते है और आपको बाइकिंग पसंद है, तो आपको बेंगलुरु से कन्नूर का बाइक से रोड ट्रिप मिस नहीं करना चाहिए | आप अगर बेंगलुरु के शहरी इलाके में रहकर बोर हो गए है और प्रकृति का मजा लेना चाहते है तो निकल जाईये, केरल के प्रकृति के गोद में बसे कन्नूर की रोड ट्रिप पर, जो आपको बेहद शानदार और यादगार अनुभव देगा | बेंगलुरु से कन्नूर को जाने वाले शानदार रास्ते में आपको कई खुबसूरत झील और झरने देखने को मिलेंगे | रास्ते में पड़ने वाले होटल्स में आप साउथ इंडियन फूड का मजा ले सकते है | 

नंबर 4 – भालुकपोंग से तवांग (Biking trips from Bhalukpong to Tawang) 

best biking trips in india, best biking routes in india, biking trips in india, best bike trips india, bike riding trips in india, best bike trips in india, best bike trips, best road trips in india by bike, famous bike trips in india,
अगर आप भारत के उत्तर-पूर्व में स्थित राज्यों की यात्रा करना चाहते है तो आपको भालुकपोंग से तवांग की यात्रा बाइक से करनी चाहिए, जो बेहद ही खुबसूरत स्थलों से लेकर जाता है | बाइकिंग के सौकीन लोगो के लिए अरुणाचल प्रदेश में स्थित भालुकपोंग से तवांग की यात्रा बिक से करे | रास्ते में पड़ने वाले खुबसूरत प्राकृतिक दृश्य, हरे भरे पेड़ पौधे, पहाड़, सैकड़ो झरने, और ऊँचे पहाड़ आपको जन्नत जैसा एहसास देंगे | 



Tags,
best biking trips in india, best biking routes in india, biking trips in india, best bike trips india, bike riding trips in india, best bike trips in india, 
best bike trips, best road trips in india by bike, famous bike trips in india,
top 10 bike trips in india, cycling trips india, best touring bikes in india for short riders, best bikes for road trips in india, best bike for long trips in india, best bikes for touring in india, best places for bike trip in india,
best bikes in india for ladakh trip, 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Close Menu