दोस्तों, दिल्ली वाले गर्मियों के दिनों में गर्मी से बचने के लिए हिमांचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू के पहाड़ो की ओर भागते है, आज उनके लिए इस विडियो में मै लेके आया हूँ दिल्ली के पास 300 किमी के अंदर मौजूद बेहद खुबसूरत झरनों के बारे में, जहाँ आप अपनी यात्रा के दौरान इनके ठन्डे पानी में नहाने का भी आनंद ले सकते है |
तो चलिए जानते है दिल्ली के पास मौजूद 10 बेहद खुबसूरत झरनों के बारे में,
दिल्ली के पास मौजूद टॉप 10 खुबसूरत झरने (Top 10 Best Waterfalls Near Delhi)
नंबर 1 – नीर गढ़ फॉल (Neer Garh Falls)
दिल्ली से लगभग 226 किमी ऋषिकेश में मौजूद नीरगढ़ फॉल्स नीर गड्डू के नाम से भी जाना जाता है | तीन झरनों से मिलकर बना यह झरना है, लक्ष्मण झुला से बस थोड़ी दूर है जहाँ आप पैदल जा सकते है | गर्मियों के दिनों में यहाँ बहुत सारे लोग झरने के पानी का बने पूल में डूबकी लगाने आते है | भीड़-भाड़ से बचने के लिए यहाँ सुबह जल्दी जाये और झरने के साफ पानी में एन्जॉय करे | यहाँ आस पास कई छोटे छोटे पुल बने है, जो फोटोग्राफी और सुंदर प्राकृतिक दृश्य देखने के लिए बेहतरीन स्थान है |
लोकेशन: - ऋषिकेश
दिल्ली से दुरी: – 226 किमी
कैसे जाये: - हरिद्वार तक ट्रेन से और वह से ऋषिकेश टैक्सी या बस से जा सकते है |
यह झरना भी ऋषिकेश में मौजूद है जो दिल्ली से 221 किमी दुरी पर है और नीर गढ़ फॉल्स से थोड़ी दूर पर है | झरने तक पहुचने के लिए लगभग 1.5 किमी का ट्रेकिंग करना पड़ता है जो आपको हरे भरे चौड़े पत्तो वाले जंगलो और कई छोटे छोटे झरनों से होते हुए जाती है | तो आप जब भी ऋषिकेश जाये इस खूबसूरत झरने के गिरते पानी में एन्जॉय जरुर करे |
लोकेशन: - ऋषिकेश
दिल्ली से दुरी: – 226 किमी
कैसे जाये: - हरिद्वार तक ट्रेन से और वह से ऋषिकेश टैक्सी या बस से जा सकते है |
दिल्ली से लगभग 238 किमी दूर हिमालय की तलहटी में मौजूद जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के शांत वातावरण में मौजद यह झरना बेहद ही खुबसूरत है | यह 60 फिट की ऊंचाई से गिरता हुआ एक छोटा सा झरना जो सागौन और ओक के हरे-भरे जंगलो से घिरा हुआ है | इसके पास बैठने और झरने के गिरते पानी के पूल में नहाना आपको एक लाइफ टाइम मेमोरी देगा | वहां जब जाये तो खाने-पीने की चीजे साथ लेके जाये क्युकी आस-पास कोई दुकान नहीं है |
लोकेशन: - जिम कॉर्बेट पार्क
दिल्ली से दुरी: – 238 किमी
कैसे जाये: - दिल्ली से रामनगर तक वाया ट्रेन जा सकते है फिर वहां से जंगल सफारी/टैक्सी द्वारा कॉर्बेट पार्क विजिट के दौरान झरने तक जा सकते है |
दिल्ली के पास मनमोहक झरनों में से एक, मछरियाल झरना हिमाचल प्रदेश के चाय उत्पादक क्षेत्र में स्थित है। यह दिल्ली से लगभग 250 किमी दूर है | यहाँ आप चाहे किसी भी मौसम में आये, आपको झरने के आस पास हरी भरी पहाड़ियां आपको देखने के मिल जाएँगी | फिसलन भरी चट्टानों, मिट्टी और घने पेड़ो और झाड़ियो के कारण इस तक पैदल यात्रा करना तोडा मुश्किल हो सकता है, इसलिए सावधानी बरते |
लोकेशन: - काँगड़ा
दिल्ली से दुरी: – 250 किमी (Approx)
कैसे जाये: - दिल्ली से पठानकोट तक वाया ट्रेन जा सकते है फिर वहां से वाया रोड धर्मशाला या मैकडोनाल्डगंज पहुच सकते है |
यह दिल्ली से लगभग 291 किमी दूर सबसे कम फेमस झरनों में से एक है, जिसके बारे में केवल वही लोग जानते है जो वहां गए है या आस-पास रहते है | हिमांचल प्रदेश में स्थित, बद्री झरना आपको एक बेहतरीन खुबसूरत दृश्य और एक यादगार यात्रा का अनुभव देगा | यहाँ पहुचने के लिए दिल्ली से कालका के लिए ट्रेन ले फिर वहां से यूनेस्को-विश्व धरोहर में लिस्टेड कालका-शिमला टॉय ट्रेन से सोलन शहर तक जाएँ।
लोकेशन: - सोलोन
दिल्ली से दुरी: – 291 किमी (Approx)
कैसे जाये: - दिल्ली से कालका तक वाया ट्रेन से जा सकते है फिर वहां से यूनेस्को-विश्व धरोहर में लिस्टेड कालका-शिमला टॉय ट्रेन से सोलन शहर तक जाएँ।
गूगल माप लिंक: –
नंबर 6 – केम्पटी वॉटरफॉल (Kempty Waterfall)
केम्पटी झरना, इस क्षेत्र के सबसे बड़े आकर्षण में से एक बहुत ही खुबसूरत झरना है जो मसूरी से मात्र 15 की दुरी पर चकराता रोड पर स्थित है | उपर से गिरता दुधिया पानी 5 झरनों में बिभाजित होकर गिरता है | इसका पानी बहुत ही ठंडा है इसलिए गर्मियों में यहाँ बहुत सरे यात्री आते है | जहाँ पानी गिरता है वह एक सुंदर पानी का कुंड है, जिसमे लोग नहाते और एन्जॉय करते है | तो आप जब भी मसूरी जाये इस झरने को जरुर देखे और इसके ठन्डे पानी में डुबकी लगाये |
लोकेशन: - मंसूरी
दिल्ली से दुरी: – 300 किमी (Approx)
कैसे जाये: - दिल्ली से देहरादून वाया ट्रेन, वहां से टैक्सी या बस से मंसूरी और केम्पटी फॉल्स पहुच सकते है |
दिल्ली से लगभग 300 किमी दूर चकराता में स्थित टाइगर फॉल्स शिवालिक रेंज की पहाड़ियों से लगभग 312 फीट की ऊंचाई से गिरता है। इस खुबसूरत झरने तक पहुचने के लिए आपको 5 किमी पैदल चलना होगा, जो ओक के पेड़ो और खुबसूरत फूलो से सजे पेड़ो से होकर जायेगा | गर्मियों में इस स्थान पर भरी संख्या में लोग आते है, आप यहाँ ठंडी में आ सकते है क्युकी यहाँ पहाड़ो वाली ठण्ड नहीं पड़ती है | यहाँ पहुचने के लिए आपको देहरादून तक ट्रेन या फ्लाइट से आ सकते है फिर वह से वाया रोड इस झरने तक पहुँच सकते है |
लोकेशन: - चकराता
दिल्ली से दुरी: – 300 किमी (Approx)
कैसे जाये: - दिल्ली से देहरादून तक वाया ट्रेन से जा सकते है फिर वहां से बाकि की यात्रा वाया रोड कर सकते है|
यदि आप हिमांचल प्रदेश की यात्रा की योजना बना रहे है तो लगभग 5200 फिट की ऊंचाई पर स्थित चैडविक फॉल्स निश्चित रूप से आपकी यात्रा की लिस्ट में होना चाहिए | ग्लेन के जंगलो के अंदर स्थित 12 महीने गिरने वाला यह झरना लगभग 300 फिट ऊँचा है | इस झरने का पानी गर्मियों में काफी ठंडा रहता है क्योकि यह बर्फ से ढके हिमालय हिमालय से सीधे निचे की ओर बहता है | आप समर हिल से लगभग 1 किमी के ट्रेकिंग के बाद इस स्थान तक पहुँच सकते है, जहाँ तक रास्ता बेहद सुंदर है | इस झरने तक पहुचने के लिए कालका शिमला टॉय ट्रेन फिर उसके बाद टैक्सी से इस झरने तक पहुच सकते है | अगर आप दिल्ली से रोड ट्रिप कर रहे है तो वाया रोड भी जा सकते है |
लोकेशन: - शिमला
दिल्ली से दुरी: – 334 किमी (Approx)
कैसे जाये: - इस झरने तक पहुचने के लिए कालका शिमला टॉय ट्रेन फिर उसके बाद टैक्सी से इस झरने तक पहुच सकते है | अगर आप दिल्ली से रोड ट्रिप कर रहे है तो वाया रोड भी जा सकते है |
भागसू झरना त्रियुंड के रास्ते में लगभग 19000 फीट ऊंची धौलाधार श्रृंखला के तल पर स्थित है। यह पास में भगवान शिव को समर्पित भागसूनाग मंदिर के कारण बेहद प्रसिद्ध है, जो बड़ी संख्या में भक्तों को आकर्षित करता है। मंदिर से थोड़ी दुरी की पैदल यात्रा करके आप झरने तक पहुँच सकते है, जो चारो ओर फैली हुई खुबसूरत हरियाली से होकर जाती है | यह झरना मैक्लोडगंज के पास में स्थित है, जहाँ बस और टैक्सी से आसानी से पंहुचा जा सकता है |
लोकेशन: - मक्लिओडगंज
दिल्ली से दुरी: – 455 किमी (Approx)
कैसे जाये: - पठानकोट से मैक्लोडगंज के लिए टैक्सियाँ और बसें उपलब्ध हैं, जहाँ दिल्ली से ट्रेनों के द्वारा पहुंचा जा सकता है |
492 फीट की ऊंचाई पर, मनाली के पास स्थित पलानी झरना देश के सबसे ऊंचे झरनों में से एक है | बर्फ जैसे ठंडे पानी की विशाल धारा तेज आवाज और धुंध पैदा करती है, जो किसी को भी आश्चर्य में डालने के लिए काफी है। साथ ही, चारों ओर की हरी-भरी हरियाली लोगों को अपनी सारी तकलीफें भुलाने के लिए जादू की तरह काम करती है। आप यहां घंटों बैठ सकते हैं, बस दृश्यों को निहार सकते हैं और अंदर से तरोताजा हो सकते हैं। इसलिए अपनी मनाली यात्रा के दौरान और जगहें घुमने के बाद इस जगह पर जरुर आये | कुल्लू-मनाली एयरपोर्ट से बस या टैक्सी के द्वारा यहाँ पहुंचा जा सकता है |
लोकेशन: - कुल्लू
दिल्ली से दुरी: – 482 किमी (Approx)
कैसे जाये: - कुल्लू-मनाली एयरपोर्ट से बस या टैक्सी के द्वारा यहाँ पहुंचा जा सकता है |
गूगल माप लिंक: –
Keywords:
top 10 places,best place to visit in monsoon near delhi,best places to visit near delhi in monsoon,delhi ke aas paas ghumne ki jagah,delhi nearest waterfall,nearest waterfall to delhi,new delhi ke pass ghumne ki jagah,places to visit near by delhi,places to visit near delhi in monsoon,places to visit near delhi within 300 kms,places to visit near delhi,two days trip near delhi,waterfall near delhi,waterfall near gurgaon,waterfalls near delhi,top 10,waterfalls,
0 टिप्पणियाँ