Translate

Ad Code

1893 का रेवाड़ी रेल संग्रहालय, जहाँ मौजूद है दुनिया का सबसे पुराना भाप इंजन | Rewari Railway Heritage Museum in Hindi |

tourist place in rewari,things to do in rewari,places in rewari,what is famous in rewari,best places to visit in rewari,place to visit in rewari,rewari railway heritage museum,rewari railway heritage museum photos,rewari rail museum,rail museum rewari contact number,rewari rail museum timing,rail museum rewari ticket price,rewari me ghumne ki jagah,famous place in rewari,rewari,rewari india,rewari visit place,rewari location,tourist places near rewari,picnic spot near rewari,best places to visit in rewari,what is famous in rewari,rewari steam locomotive shed,rewari steam loco shed,rewari steam loco shed timing,rewari steam engine,rewari steam loco,rewari to delhi steam engine,sultan movie shooting in rewari,movie shooting in rewari,

Rewari Railway Heritage Steam Locomotive Shed



रेवाड़ी रेलवे हेरिटेज संग्रहालय (Rewari Steam Locomotive Shed) दिल्ली-एनसीआर के हरियाणा के रेवाड़ी शहर में 1893 का रेल संग्रहालय है | इस रेल म्यूजियम का निर्माण 1893 में हुआ था | यह भारत का एकमात्र कार्यरत भाप इंजन का संग्रहालय है और यहाँ पर भारत के कुछ अंतिम कार्यरत भाप रेल इंजन के साथ साथ दुनिया के सबसे पुराना, 1855 में बना भाप रेल इंजन फैरी क्वीन (Fairy Qween) भी है | यह रेल म्यूजियम रेवाड़ी रेलवे स्टेशन के उत्तर में 400 मीटर की दुरी पर, गुडगाँव से 50 किमी और नेशनल रेल म्यूजियम, चाणक्यपुरी दिल्ली (National Rail Museum, Chanakyapuri Delhi) से 79 किमी दूर स्थित है | 

स्टीम लोकोमोटिव शेड रेवाड़ी का इतिहास (History of Steam locomotive shed Rewari, Haryana) 

1893 में बना रेवाड़ी स्टीम लोकोमोटिव शेड कई वर्षो तक उत्तर भारत में एक मात्र लोकोमोटिव शेड था, और दिल्ली को पेशावर से जोड़ने वाला रेलमार्ग का एक महत्वपूर्ण हिस्सा था | 1990 के दौरान भारत में संचालित भाप इंजनों को योजनाबद्ध तरीके से बंद कर दिये जाने के बाद, जनवरी 1994 में भाप कर्षण (Steam Traction) को मीटर गेज पटरियों पर बंद कर दिया गया था | इस लोकोमोटिव स्टीम शेड को पुनर्वास के बाद 2002 में पुनः खोला गया, इससे पहले कई वर्षो तक इसपे कोई ध्यान नहीं दिया गया था और इसकी उपेक्षा की गयी | 

रेवाड़ी रेलवे हेरिटेज संग्रहालय का इतिहास (Rewari Railway Heritage Museum History in Hindi)

रेवाड़ी स्टीम लोकोमोटिव शेड को पुनर्निर्माण और नवीनीकरण करके एक हेरिटेज पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया गया था और लोगो को लिए खोला गया था, दिसम्बर 2002 में भारतीय रेलवे द्वारा एक म्यूजियम को इसमें जोड़ा गया था | इस शेड में भारतीय रेल नेटवर्क पर प्रयोग होने वाले पुराने सिग्नलिंग सिस्टम, ग्रामोफोन, सीट और विक्टोरियन युग की कलाकृतियो को रखा गया है जिसे आप यहाँ देख सकते है | यह नवीनीकृत हेरिटेज संग्रहालय अक्टूबर 2010 में आम लोगो के लिए खोला गया था | भाप के इंजन अभी यहाँ चलती हालात में देखने के लिए उपलब्ध है|

रेवाड़ी रेलवे हेरिटेज म्यूजियम में देखने की खास चीजे (Main Exhibits in Rewari Railway Heritage Museum)

इस लोकोमोटिव शेड और इसके परिसर में भारत के 16 स्टीम इंजन में से 11 दुनिया के सबसे पुराने भाप इंजन (World’s Oldest Steam Locomotives) को रखा गया है | जो पूरी तरह से सही हालात और कार्यरत स्थिति में है, इनमे से निम्न कुछ मुख्य है......

Baldwin AWE Steam Locomotive Engine

Baldwin AWE का निर्माण एक अमेरिकन कम्पनी द्वारा सन 1945 में किया गया था | जिसका नाम Baldwin Locomotive Works था |

Akbar WP1761 Steam Locomotive Engine

इस स्टीम इंजन का नाम मुगल बादशाह अकबर के नाम पर रखा गया था, इसका निर्माण Chittaranjan Locomotive Works में वर्ष 1963 में किया गया था, और इसको 1965 में पहली बार रेलवे की सर्विस में प्रयोग किया गया था |  इसमें 4-6-2 पहिये लगाये गए है, इसका मीटर गेज 5 फीट 6 इंच और इसकी अधिकतम गति 110 किमी/घंटे थी जो अब घटाकर 45 किमी/घंटे कर दी गयी है | यह भाप इंजन अपनी सर्विस से रिटायर होने से पहले सहारनपुर रेलवे शेड का हिस्सा था, जिसको बाद में रेवारी रेलवे के शेड में पुनर्स्थापित कर दिया गया | अभी इस इंजन का प्रयोग 150 UP Delhi Cantt से Alwar को चलने वाली स्टीम एक्सप्रेस हेरिटेज ट्रेन को चलाने में किया जा रहा है | 

Shahanshah WP/P Steam Locomotive Engine 

Shahanshah मूलरूप से बुलेट के नोज के आकर की अमेरिकन Baldwin प्रोटोटाइप नंबर 7200 शहंशाह में से एक है | यह लखनऊ डिवीजन की चारबाग वर्कशॉप में था | इसको उत्तर रेलवे द्वारा स्टीम स्पेशल ट्रेन के लिए बहाल किया गया था | भारत के सबसे पुराने रेलवे स्टेशन रॉयपुरम रेलवे स्टेशन (Royapuram railway station) जो की 1856 में बना था उसकी 153वीं वर्षगांठ पर 26 जनवरी 2009 को इस स्टीम इंजन द्वारा रॉयपुरम (Royapuram) और तांबरम (Tambaram) के बीच कई स्टीम स्पेशल ट्रेन चलायी गयी थी | यह इंजन उन फिल्मकारों के लिए बहुत लकी है जिनको अपनी फिल्मो में पुराने जमाने की रेलवे को दिखाना होता है, वो इस इंजन को अपनी फिल्मो में फिल्माते है | इस इंजन का एक दिन का किराया 4 लाख भारतीय रुपये है | 

रेवाड़ी रेल संग्रहालय की विकास योजनाएं (Development Plans of Rewari Rail Museum)  

जनवरी 2018 में भारतीय रेलवे ने रेवारी रेल म्यूजियम को 8.8 हेक्टेअर में रेलवे हेरिटेज थीम पार्क के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव तैयार किया | UK के डेवोन रेलवे सेंटर (Devon Railway Centre), अमेरिका के Edaville Railroad Theme Park और न्यूजीलैंड के Ferrymead Heritage Park के तर्ज पर हरियाणा सरकार (Government of Haryana) और भारतीय पर्यटन मंत्रालय (India's Ministry of Tourism) के सहयोग से इस थीम पार्क को बनाया जायेगा |

रेवाड़ी रेल म्यूजियम में मौजूद सुविधाये (Facilities available in Rewari Rail Museum) 

रेवाड़ी रेल म्यूजियम रोजाना खुला रहता है, यहाँ दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे स्टीम लोकोमोटिव सवारी का 3D में सिम्युलेट देख सकते है, यहाँ 3D वर्चुअल रियलिटी कोच सिम्युलेटर, एक टॉय ट्रेन, एजुकेशनल यार्ड मॉडल ट्रेन सिस्टम, इनसाइड प्रदर्शनी गैलरी, 35 सीटो वाला प्रोजेक्टर के साथ एक conferance रूम, एक सदी पुरानी डाइनिंग कार, कैफेटेरिया और एक दुकान है जहा से आप यहाँ की स्मृति चिन्ह ले सकते है | यहाँ संग्रहालय में छोटे इंजन के मॉडल, पुराने रेलवे के उपकरण, हाथ में पकड़ने वाले पीतल के सिग्नल लैंप और रेलवे की पुरानी तस्वीरों के लिए एक प्रदर्शनी हॉल है | भारतीय रेल का इतिहास और यह वर्तमान में कैसे संचालन करता है इसके बारे में 50 मिनुट्स की फिल्म दिन में एक या दो बार यहाँ बने conferance हॉल में दिखाई जाती है | 

अक्टूबर से अप्रैल तक पर्यटकों के लिए फेयरी क्वीन स्टीम-लोकोमोटिव फेरी द्वारा दिल्ली से रेवाडी हर दुसरे शनिवार चलायी जाती है | 

रेवाड़ी रेल म्यूजियम में शूट किये गए फिल्म (Movies Shoot in Rail Museum Rewari)

रेवाड़ी स्टीम लोकोमोटिव शेड ने अपने यहाँ के बहुत सरे भाप इंजन को किराये पर देता है फिल्म की शूटिंग के लिए | यहाँ पे बहुत सारी प्रसिद्ध फिल्मो की शूटिंग हुई है और उनमे यहाँ के इंजन को दिखाया गया है | ये फिल्मे है, गाँधी, माय फादर (Gandhi, My Father), बर्फी (Barfi!), गुरु (Guru) लव आजकल (Love Aaj Kal), रंग दे बसंती (Rang De Basanti), वीर-जारा (Veer-Zaara),
भाप इंजन अकबर इन फिल्मो की शूटिंग में प्रयोग किया गया है, सुल्तान (Sultan), गदर: एक प्रेम कथा, गाँधी, माय फादर (Gandhi, My Father), की & का, सुल्तान (2016), गैंग्स ऑफ वासेपुर, करीब करीब सिंगल (2017), पार्टीशन (2007), प्राणायाम (2011 मलयालम फिल्म) और एक था चन्देर एक थी सुधा,  

तो दोस्तों कैसी लगी जानकारी कमेंट करके जुरूर बताये और हमारे सोशल मीडिया पे जरुर फॉलो करे 
धन्यवाद 

Tags

tourist place in rewari,things to do in rewari,places in rewari,what is famous in rewari,best places to visit in rewari,place to visit in rewari,rewari railway heritage museum,rewari railway heritage museum photos,rewari rail museum,rail museum rewari contact number,rewari rail museum timing,rail museum rewari ticket price,rewari me ghumne ki jagah,famous place in rewari,rewari,rewari india,rewari visit place,rewari location,tourist places near rewari,picnic spot near rewari,best places to visit in rewari,what is famous in rewari,rewari steam locomotive shed,rewari steam loco shed,rewari steam loco shed timing,rewari steam engine,rewari steam loco,rewari to delhi steam engine,sultan movie shooting in rewari,movie shooting in rewari,

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Close Menu