|
Mahakal Ujjain Bhasma Aarti Booking |
जय महाकाल,
दोस्तों उज्जैन में स्थित प्रसिद्ध महाकाल के दर्शन के लिए साल भर भक्तो का ताँता लगा रहता है, और जैसे ही सावन का महिना आता है तो यहाँ भक्तो की संख्या में बेतहासा वृद्धि हो जाती है | यहाँ महाकाल का मंदिर से लेकर इस शहर की हर एक चीज बहुत ही खास है यहाँ आने के बाद लोगो के मन को बहुत शांति मिलती है | महाकाल दर्शन के दौरान एक खास चीज है जिसे देखने से नहीं चूकना चाहिए है, वह है यहाँ होने वाली भस्म आरती, महाकाल की भस्म आरती की परम्परा सैकड़ो वर्षो से चली आ रही है | भस्म आरती सुबह 4 बजे शुरू होती है और इसी के साथ महाकाल के पट खोले जाते है | भस्म आरती से लेकर रात की शयन आरती तक कुल छ: आरती की जाती है, भस्म आरती के बाद 7 बजे सुबह दत्योदक आरती, उसके बाद 10 बजे सुबह भोग आरती, फिर 5 बजे शाम को पूजन आरती, फिर उसके बाद 7 बजे शाम को संध्या आरती और रात में आखिरी शयन आरती की जाती है |
भस्म आरती एक बहुत प्रशिद्ध आरती है जिसे हर कोई देखना चाहता है, लेकिन इसमें शामिल होने के लिए आपको पहले से बुकिंग करनी पड़ती है, तभी आप इसमें शामिल हो सकते हो | यह बुकिंग आप ऑनलाइन या ऑफलाइन वहां बने काउंटर से करा सकते है | ऑफलाइन बुकिंग का रिस्क ना ले क्युकी इस आरती में शामिल होने के की सीट लिमिटेड है तो बेहतर होगा वह जाने से पहले ऑनलाइन बुकिंग करा ले | अब ऑनलाइन बुकिंग की वेबसाइट भी बदल गयी है, ये बुकिंग अब महाकाल की नए वेबसाइट पे की जाती है |
नोट: - भस्म आरती बुकिंग की वेबसाइट बदल गयी है अब ये नयी वेबसाइट से हो रहा है जिसका लिंक निचे दिया गया है |
तो चलिए जानते है की कैसे आप महाकालेश्वर भस्म आरती की ऑनलाइन बुकिंग करे (Mahakaleshwar Bhasma Aarti Online Registration Guide in Hindi)
श्री महाकालेश्वर मंदिर भस्म आरती बुकिंग – प्रक्रिया का विवरण (Shree Mahakaleshwer Bhasma Aarti Booking Process)
महाकाल मंदिर में होने वाली भस्म आरती में शामिल होने के लिए बुकिंग की व्यवस्था ऑनलाइन किया गया है, ये श्रद्धालुओं के सुविधा और इस पुरे प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए किया गया है, जैसाकि मैंने पहले बताया आप ऑफलाइन बुकिंग वहां बने काउंटर से भी कर सकते है | बुकिंग की नयी प्रक्रिया निम्नप्रकार से रहेगी : -
- बुकिंग के ये व्यवस्था श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन रहेगी तथा स्थानीय श्रद्धालुओं के ऑनलाइन बुकिंग सुविधा के साथ साथ ऑफलाइन बुकिंग की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी |
- बहुत से श्रधालु कंप्यूटर या इन्टरनेट चलाना नहीं जानते है, वह भी ऑफलाइन बुकिंग की के माध्यम से भस्म आरती में शामिल होने की अनुमति प्राप्त कर सकते है | ऑफलाइन आवेदन का समय सुबह 10 बजे से लेकर शाम के 3 बजे तक रहेगा |
- वहाँ बने नंदी हाल में 100 और वेरिकट्स में 500 दर्शनार्थियों की अनुमति की संख्या निर्धारित है |
- ऑनलाइन या ऑफलाइन बुकिंग से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या नंदी हाल और वेरिकट्स में पहले से ही निर्धारित की जाती है और खास पर्वो के समय इनकी संख्या में परिवर्तन भी किया जाता है
- भस्म आरती की ऑनलाइन बुकिग आप 15 दिन पहले से कर सकते है यह मंदिर प्रशासन द्वारा परिवर्तित भी किया जा सकता है, इसके साथ आने वाले भक्तो की संख्या को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा बुकिंग को लॉक भी कर दिया जाता है जिससे आप उन दिनों को बुकिंग नहीं कर सकते है, जैसे कि शिवरात्रि, नागपंचमी, शाही सवारी का दिन और अन्य |
भक्तो आप देश के किसी भी कोने से इन्टरनेट के माध्यम से आप भस्म आरती में शामिल होने के लिए बुकिंग कर सकते है | इसके लिए आपको ऑनलाइन एक फॉर्म भरना होगा जिसमे आपका फोटो और आई.डी. प्रूफ लगेगा और यह अनिवार्य है | यदि बुकिंग आप ग्रुप में कर रहे है और आपके पास सभी का फोटो नहीं है तो उन सभी के स्थान पर आवेदक का फोटो लगाना अनिवार्य है | अगर स्लॉट खली होगा तो तुरन्त आपकी बुकिंग हो जाएगी और रजिस्ट्रेशन नंबर आपके मोबाइल नंबर पर S.M.S. के द्वारा प्राप्त हो जायेगा | जिसकी सहायता से आप वेबसाइट से अनुमति पत्र का प्रिंट निकल सकते है और जिसको प्रवेश के समय लाना आवश्यक है |
६. यदि किसी कारणवश आप दर्शन के लिए नहीं आ पा रहे है तो उसका कैंसलेशन उसी वेबसाइट से कर सकते है |
७. ऑफलाइन बुकिंग के लिए महाकाल मंदिर परिसर में भस्म आरती बुकिंग काउंटर बनाया गया है, जहाँ पे तीन कंप्यूटर लगे है और सभी के साथ वेब केम भी इंस्टाल है | इस वेब केम से बुकिंग के लिए भक्तो की फोटो और उनके आई.डी. प्रूफ की फोटो ली जाती है, इसलिए यहाँ आई. डी. प्रूफ की फोटोकापी लाने की जरुरत नहीं है | भक्त की फोटो और आई. डी. प्रूफ को वेब केम के द्वारा स्कैन करने के बाद एक रसीद दी जाती है जिस पर भक्त की फोटो, आई. डी. और एक बार कोड प्रिंट होता है | इसके बाद अगर आपको अनुमति मिल गयी तो प्रवेश के समय यही प्रिंट लेकर आना पड़ेगा |
८. ऑफलाइन आवेदन की कुल भक्तो की सूचि जिसपे, श्रद्धालुओं का नाम, फोटो, और आई. डी. प्रिंट होता है, महाकालेश्वर मंदिर प्रशासन के पास अनुमति के लिए जाता है | प्रशासन आवेदित श्रद्धालुओं की संख्या और मंदिर में निर्धारित संख्या के आधार पर उस सूची को अनुमति प्रदान करते है | फिर इस डिटेल को दुबारा कंप्यूटर में डालते ही श्रद्धालुओं के पास अनुमति का S.M.S. चला जायेगा | इस S.M.S. में, रजिस्ट्रेशन नंबर, स्थान और अनुमति का दिनांक यानि की किस दिन का आपको अनुमति मिला है लिखा होगा | शाम को वह एक सूची भी लगती है जिससे भी आप अपनी अनुमति के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है, इसके अलावा आप मंदिर की वेबसाइट पर भी देख सकते है | प्रातः भस्म आरती में प्रवेश के समय आपको प्राप्त रसीद या S.M.S. लाना आवश्यक है |
९. महाकाल मंदिर परिसर में नंदी हाल और बेरीकेट्स में जाने के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाये गए है और वहां पर कंप्यूटर लगे हुए है, जिसमे बार कोड स्कैनर भी लगाये गए है | आने वाले श्रद्धालुओं को अपना अनुमति पत्र या प्राप्त S.M.S. को प्रवेश द्वार पे दिखाना होगा | यहाँ बार कोड को स्कैन करने या रजिस्ट्रेशन नंबर डालने पर श्रधालु की फोटो और आई. डी. दिखाई देगा, अगर बार कोड या रजिस्ट्रेशन नंबर वैलिड होगा तो वहां बने पट्टी पर ग्रीन सिग्नल देगा और जिसको अनुमति पत्र नहीं मिला है या अनवैलिड है तो यह लाल पट्टी पर सिग्नल देगा और voice मेसेज भी सुनाई देगा कि इन्हें अनुमति प्राप्त नहीं हुई है | इसी तरीके से ही मंदिर में श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाता है | प्रवेश के समय नंदी हॉल के श्रद्धालुओं को एक टोकन प्रदान किया जाता है जिसे आगे दिखाकर जलाभिशेक करने के पश्चात नंदी हाल में उपस्थित रहने दिया जाता है | अगर एक रजिस्ट्रेशन नंबर से किसी श्रधालु द्वारा प्रवेश ले लिया गया है तो पुनः उसी रजिस्ट्रेशन नंबर द्वारा प्रवेश नहीं प्राप्त किया जा सकता है | बार कोड स्कैनर उसको एक्सेप्ट नहीं करेगा |
श्री महाकालेश्वर मंदिर भस्म आरती बुकिंग – फ्लो चार्ट (Shree Mahakaleshwer Bhasma Aarti Booking flow chart)
|
Bhasma Aarti Online Booking Flow Chart |
Step by Step Bhasma Aarti Registration Process
Step2: भस्म आरती बुकिंग बटन पर क्लिक करे
Step3: जिस दिन आप भस्म आरती में शामिल होना चाहते है उसको सेलेक्ट करे |
Step4: आवेदनकर्ता की डिटेल डाले जैसे कि नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस, और निवास का पता डालने के बाद फोटो और आईडी कार्ड की फोटो अपलोड करे और आईडी कार्ड का नंबर डाले |
Step5: आरती में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की डिटेल डाले जैसे की, नाम, ऊम्र, आईडी प्रूफ की डिटेल, आईडी नंबर, फोटो और आईडी प्रूफ की फोटो को अपलोड करे | फोटो आप वेबकैम या स्कैन कॉपी को अपलोड कर सकते है |
Step6: किस एरिया में शामिल होना चाहते है जैसे की नंदी हाल या वेरिकट्स को सेलेक्ट करके अवैलाबिलिटी को चेक करे |
Step7: अगर स्लॉट खाली है तो बुक कर ले और बुकिंग स्लिप का प्रिंटआउट ले ले |
Step8: अपनी डिटेल आप वेबसाइट पर भी देख सकते है स्लिप पे दिए गए रजिस्ट्रेशन नंबर द्वारा |
भस्म आरती बुकिंग न्यू वेबसाइट (Ujjain Mahakal Bhasm aarti booking New Website)
दोस्तों भस्म आरती बुकिंग की वेबसाइट बदल गयी है, इसकी ई वेबसाइट निम्न है ....
Ujjain darshan live
भक्तो आप यहाँ इस लिंक से महाकाल के दर्शन लाइव कर सकते है, यहाँ पर महाकाल के गर्भ गृह का ऑनलाइन लाइव प्रशारण किया जाता है ..
Tags,
ujjain mahakal bhasm aarti booking,ujjain mahakal booking,bhasm aarti ujjain booking,mahakal mandir live darshan,mahakaleshwar temple ujjain live darshan,mahakaleshwar ujjain bhasma aarti booking,ujjain aarti booking,ujjain mahakal mandir live,ujjain mahakal registration,mahakal ujjain ki aarti,ujjain mahakal live darshan today,live mahakaleshwar ujjain,mahakal mandir ujjain live,ujjain darshan online booking,ujjain mahakal darshan today,ujjain mahakal mandir darshan,ujjain mahakal official website,ujjain mandir darshan,ujjain temple booking,aarti ujjain mahakal ki,bhasm aarti booking ujjain,mahankal temple ujjain booking,today mahakal darshan ujjain,ujjain bhasma aarti registration,ujjain mahakal ka darshan,ujjain mahakal mandir online booking,ujjain mahakaleshwar ke live darshan,ujjain temple online booking,mahakal ujjain darshan time,mahakal ujjain ke darshan,online mahakal darshan ujjain,ujjain darshan pass,ujjain darshan ticket booking,ujjain mahakal aarti booking,ujjain mahakal daily darshan,ujjain mahakal darshan timings,bhasma aarti timing in mahakaleshwar ujjain,mahakal booking ujjain,mahakaleshwar jyotirlinga bhasma aarti,ujjain darshan ticket,ujjain mahakal mandir live darshan,ujjain mahakal online darshan booking,ujjain mahakal ticket booking,ujjain mahakal website,mahakal ujjain registration,mahakal ujjain website,ujjain mahakal darshan ticket,ujjain mahakal mandir darshan online booking,ujjain mahakal mandir ke darshan,
0 टिप्पणियाँ