हम जहां भी जाते हैं, झरने हर राज्य के एक खुबसूरत हिस्से होते हैं। झरनों में सुंदरता, भव्यता, मनमोहकता और आपको आश्चर्य में डाल देने वाली एक अलौकिक शक्ति होती है। तो अगर हम राजस्थान के बारे में बात करते हैं, तो सबसे पहले हमारे दिमाग में राजसी और भव्य किले, ऐतिहासिक स्मारक, खुबसूरत रेगिस्तान और खूबसूरत समुद्र तट आते हैं।
ऐसी बहुत सी गतिविधियाँ होंगी जो आप इस खुबसूरत राज्य में करना पसंद करेंगे। जैसे कि ऊंट सफारी, महलो की यात्रा करना, यहाँ की स्थानीय संस्कृति को बेहद करीब से देखना और इन सबके अलावा यहां इस राज्य में मौजूद वाइल्ड लाइफ भी एन्जॉय कर सकते हैं। इन सभी गतिविधियों के लिए और इनका आनंद लेने के लिए शारीरिक रूप से बेहद फिट होना आवश्यक है। यहां का खाना बहुत ही स्वादिष्ट और मसालेदार होता है, इसलिए अगर आपको पेट से सम्बन्धित कोई परेशानी है, तो यहाँ का खाना थोडा सभल कर खाए ।
आपको जब भी मौका मिले तो आप अपना बैग पैक करें और राजस्थान में अपनी मजेदार छुट्टिया बिताने निकल जाएं।
अगर आप प्रकृति के प्रेमी है और ट्रैकिंग आपको पसंद है तो आपको राजस्थान में कुछ अनदेखे लेकिन मंत्रमुग्ध कर देने वाले झरने मिलेंगे जो आपकी आंखों और मन को प्रसन्न कर देंगे।
Watch The Video: -
Top 10 Waterfalls in Rajasthan
तो चलिए जानते है राजस्थान में मौजूद बेहद खुबसूरत झरनों के बारे में जो यकीनन आपका मन मोह लेंगे |
इसे झरने को गैपरनाथ भी कहा जाता है, यह उन झरनों में से एक है, आप जब राजस्थान में हों तो आपको अवश्य ही यहाँ घूमने की योजना बनानी चाहिए। यहां का पानी बहुत ही खूबसूरती से बहता है, जो आने वाले पर्यटकों और आगंतुकों के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। कोटा में स्थित यह सुन्दर झरना बहुत ही मनमोहक है, और आपको मानसून के दौरान यहाँ जरूर जाना चाहिए।
जब आप यहाँ आये तो यहाँ झरने तक की ट्रैकिंग करना सबसे मजेदार चीजों में से एक है, इसके लिए आपको लगभग 300 सीढियाँ चढ़नी पड़ेगी, जिससे आपकी बढ़िया वाली कसरत भी हो जाएगी क्या पता आपका थोडा पेट भी कम हो जाये | इसके अलावा गैपरनाथ के पास के मंदिर के दर्शन जरूर करें।
क्या करे?:
ट्रैकिंग जो की आपको झरने तक जाने के लिए करनी ही पड़ेगी
अपने इन्स्टाग्राम और फेसबुक के लिए फोटोग्राफी
समय: 5:00 AM तो 7:00 PM
जाने का सही मौसम: मानसून (बारिश)
एंट्री फीस: कुछ नहीं
Gaipernath Waterfalls Location (Google Map) - Click Here
राणा प्रताप सागर बांध के करीब स्थित, चुलिया राजस्थान में एक बहुत ही प्यारा झरना है क्योंकि यह अन्य झरनों से अलग है जो हम आम तौर पर देखते हैं। झरने के चारों ओर प्राकृतिक रूप से बनी चट्टानें अपने आप में ही एक सुंदरता है, इस झरने को चुड़िया जलप्रपात के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि झरने के आसपास फैले दर्जनों चट्टान देखने में चूड़ियों के सामान गोलाकार आकार में है जो बेहद खुबसूरत है। इसलिए, जब आप कोटा में हों, तो आपको इस झरने की यात्रा अवश्य करनी चाहिए।
क्या करे?:
यहाँ बिखरे प्राकृतिक रूप से चूड़ियों के आकार के पत्थरो देखे और आनंद ले |
पास में मौजद राणा प्रताप सागर डैम जाये |
कोटा में मौजूद प्रसिद्ध स्थानों को देखे |
समय: 6:00 AM तो 6:00 PM
जाने का सही मौसम: मानसून (बारिश)
एंट्री फीस: कुछ नहीं
Chuliya Waterfalls Location (Google Map) - Click Here
खुबसूरत झरनों को देखने का सपना हर कोई देखता है और यह काफी स्वाभाविक भी है लेकिन, जब आप वास्तव में इन झरनों को देखने का मौका मिलता है, तो आपकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं होता। खैर, यह राजस्थान जैसे राज्य में झरनों को खोजना और पाना एक महत्वपूर्ण काम है। जैसा की मैंने पहले ही बताया है यहाँ बहुत सारे जल निकाय नहीं हैं, लेकिन जो हैं वे वास्तव में बहुत खूबसूरत हैं। ऐसा ही एक झरना है पदाझार महादेव झरना।
यह सबसे शांत झरनों में से एक है जो राजस्थान की अपनी यात्रा के दौरान देख सकते है। यह झरना पूर्णतया प्राकृतिक रूप से बनता है और यह बूंदी में स्थित है। जब आप इस झरने को देखने जाये, तो आप रामेश्वर महादेव गुफा मंदिर में भी प्रार्थना कर सकते हैं और भगवान शिव से आशीर्वाद ले सकते हैं।
क्या करे?:
पवित्र झरने में नहाये
खुबसूरत प्राकृतिक सुंदर के नजारों का आनंद ले
रामेश्वर महादेव मंदिर (Rameshwar Mahadev Cave Temple) में दर्शन करे
समय: 6:00 AM तो 6:00 PM
जाने का सही मौसम: मानसून (बारिश)
एंट्री फीस: कुछ नहीं
Padajhar Mahadev Waterfalls Location (Google Map) - Click Here
यदि आप चित्तौड़गढ़ गए और मेनल फाल्स के बेहतरीन सुन्दरता को नहीं देखे तो सच में आपने एक खुबसूरत जगह को देखने से चूक गए | अथाह ऊंचाई से गिरने वाले इस विशाल झरने पर जाए बिना आपकी चित्तौड़गढ़ की यात्रा कभी भी पूरी नहीं होती है। यह खुबसूरत झरना चारो तरफ से हरियाली से घिरा हुआ है इसलिए आप जब यहाँ जायेंगे तो पक्षियों और जानवरों के नजारे का भी आनंद ले सकते है | झरने का पानी 150 मीटर की उचाई से गिरता है | मानसून के मौसम में यहाँ फैली खूबसूरती आपके तनमन को बहुत आनंद प्रदान करेगी | मेनल नदी का पानी इस झरने का निर्माण करता है इसलिए इसको मेनल फाल्स कहा जाता है | मानसून के मौसम जब आप राजस्थान की यात्रा पे हो तो इस झरने को देखने जरुर जाये |
क्या करे?:
झरने की वजह से विभिन्न प्रकार की चिड़ियों को देख सकते है
राजस्थान के केवल किले और महल ही नहीं है जो ऐतिहासिक महत्व रखते है, यहाँ मौजूद झरनों का भी उनके जैसा अद्भुत इतिहास है | भीमलाट राजस्थान के बूंदी में स्काथित एक ऐसा झरना है, जिसका महान महाकाव्य महाभारत से जुडा एक समृद्ध इतिहास है | लोककथाओ के अनुसार, भीम ने अपने वनवास के दौरान अपनी प्यास बुझाने के लिए इस झरने का निर्माण किया था। इसीलिए झरने को उनका नाम दिया गया है |
लेकिन अगर विज्ञान की बात करे तो उनके अनुसार ऐसा लगता है की इस झरने के निर्माण 8वीं शताब्दी में इस क्षेत्र में आए भूकंप के कारण हुआ था | खैर, किवदंती जो भी, जब आप राजस्थान की यात्रा पे हो तो यह एक खास जगह है जहाँ आपको जरुर जाना चाहिए | मानसून के दौरान इस झरने को दृश्य आपके आँखों को और गिरते पानी की आवाज आपके कानो को बहुत ही सुखदायी देगा |
क्या करे?:
झरने तक पहुचने के लिए राजस्थान के सबसे बड़े सुरंग से गुजरने का अनुभव प्राप्त कर सकते है |
झरने के साफ पानी में स्नान करे, इससे थकावट दूर हो जाएगी |
प्रकृति की खूबसूरती का आनंद ले और फोटोग्राफी करे |
यह राजस्थान के उन झरनों में से एक है, जिनके बारे में बहुत ही कम लोग जानते है | लेकिन जब यहाँ आओगे तो इसकी खूबसूरती देख कर आप मंत्रमुग्ध हो जाओगे | आप इस झरने के साफ और ठन्डे पानी में स्नान का भी आनंद ले सकते है | यह झरना अलवर में स्थित है, अगर आप अलवर के आस पास है तो ये झरना देखना ना भूले
क्या करे?:
झरने के साफ पानी में स्नान करे, इससे थकावट दूर हो जाएगी |
अलवर और आस पास में मौजूद और भी खुबसूरत जगहों को देखे (जैसे की भानगढ़ फोर्ट, अलवर फोर्ट, सारिका टाइगर रिज़र्व आदि)
समय: 6:00 AM तो 6:00 PM
जाने का सही मौसम: मानसून (बारिश)
एंट्री फीस: कुछ नहीं
Alewa Waterfalls Location (Google Map) - Click Here
नंबर 7 - Damoh Waterfall
दमोह वॉटरफॉल, धोलपुर जिले में विशाल गुफा जैसी घाटी में स्थित है यहाँ 150 फीट ऊंचाई से गिरता हुआ पानी बेहद खुबसूरत लगता है | अर्ध गोलाकार चट्टान, जिसके ऊपर झरना स्थित है,
उपर से गिरते हुए पानी की धारा निचे गिरते टाइम फव्वारे जैसी पानी की बूदो में बदल जाता है, जो उत्तराखंड के वासुधरा फाल्स की तरह दिखाई देता है |
क्या करे?:
ट्रैकिंग
फोटोग्राफी
समय: 6:00 AM तो 6:00 PM
जाने का सही मौसम: मानसून (बारिश)
एंट्री फीस: कुछ नहीं
Damoh Waterfall Location (Google Map) - Click Here
जब बात पानी के स्रोतों और जल निकायों की हो तो राजस्थान में इनके बहुत ही कम विकल्प है | फिर भी यहाँ कुछ छुपे हुए रत्न है जिनको हमें नहीं भूलना चाहिए | इनमे से एक है धुरधिया वॉटरफॉल | यह राजस्थान के सबसे खुबसूरत झरनों में से एक है | मानसून के दिनों में इसकी खूबसूरती में चार चाँद लग जाते है |
यह झरना माउंट आबू के काफी करीब है, जो राजस्थान के सबसे प्रमुख आकर्षणों में से एक है। घने जंगल और कुछ पहाड़ियों के बीच इस जगह पर ट्रेकिंग करना काफी रोमांचकारी अनुभव हो सकता है। अधिक ऊंचाई से बहते हुए पानी का नजारा देखकर आपके दिल और दिमाग को आराम मिल सकता है।
क्या करे?:
ट्रैकिंग
खुबसूरत प्राकृतिक सुंदर के नजारों का आनंद और अपने इन्स्टाग्राम और फेसबुक के लिए फोटोग्राफी
तरह तरह के चिडियों और पेड़ो को देखना और समझना
समय: 6:00 AM तो 6:00 PM
जाने का सही मौसम: मानसून (बारिश)
एंट्री फीस: कुछ नहीं
Dhrudhiya Waterfalls Location (Google Map) - Click Here
गरवाजी वॉटरफॉल राजस्थान जैसे रेगिस्तानी राज्य के कुछ चुनिन्दा झरनों में से एक है और अलवर के आस पास घुमने में सबसे सुन्दर स्थानों में से एक है | चहचहाते पक्षियों से भरे पेड़ों और सीधी कड़ी चट्टानों से घिरा ये झरना मानसून के मौसम में देखने लायक होता हैं।
पानी उपर चट्टानों से निचे गिरता है और अपने पानी की फुहार पास के पेड़ो और झाड़ियो पर छिडकता है | झरने में जहा से पानी आता है वह जाने के लिए सीढियां बनी है, सीढियाँ चढ़ के उपर जाने पे आपको पहाड़ो और घाटियों का अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा | यहाँ के सुन्दर दृश्य कैमरा प्रेमियों के लिए बेहद उपयुक्त जगह है |
इस गिरते झरने पानी में आप स्नान भी कर सकते है लेकिन ध्यान रहे उपर चट्टानों से पत्थर गिरने की वजह से कई दुर्घटनाये भी हो चुकी है |
क्या करे?:
सीढियों के द्वारा झरने के ऊपर पहाड़ो में ट्रैकिंग
पास स्थित मंदिर में दर्शन |
पेड़ो के निचे पत्थरों पे बैठ के प्रकृति का आनंद ले |
समय: 6:00 AM तो 6:00 PM
जाने का सही मौसम: मानसून (बारिश)
एंट्री फीस: कुछ नहीं
Garwaji Waterfall Location (Google Map) - Click Here
यह झरना मंदिर के आस-पास मौजूद ऊँचे पहाड़ो, हरे भरे जंगलो और झील से घिरा हुआ है | यहाँ ट्रैकिंग करना तोडा मुश्किल है क्योकि रस्ते बड़े उबड़ खाबड़ है और बारिश में पत्थर तोड़े फिसलनदार हो जाते है | यह जगह सेना के जवानों को ट्रेनिंग देने के लिए भी प्रयोग की जाती है | ऊँचे ऊँचे चट्टानों से छोटे-छोटे झरने और उनके बीच से पानी निकलते नजर आएंगे |
यह झरना अलवर जिले में सरिस्का से लगभग 18 किलोमीटर दूर है | यहाँ स्थित भगवान शिव का आशीर्वाद लेना ना भूले |
क्या करे?:
ट्रैकिंग
फोटोग्राफी
मंदिर दर्शन
समय: 6:00 AM तो 6:00 PM
जाने का सही मौसम: मानसून (बारिश)
एंट्री फीस: कुछ नहीं
Nandeshwar Shrine Waterfalls Location (Google Map) - Click Here
तो दोस्तों कैसी लगी जानकारी कमेंट करके बताये, इन सबके अलावा Mandesra Waterfall, जो कोटा के पास स्थित है, और कुम्भलगढ़ के पास स्थित भील बेरी वॉटरफॉल (Bheel Beri Waterfall) है, आप वहाँ भी घूम सकते है
Watch The Video: -
Disclaimer: इस पोस्ट में दिखाए गए चित्रों पे कॉपीराइट क्लेम नहीं करता है, इनके कॉपीराइट इनके ओनर के पास है | हमने पूरी कोशिश की है ओनर की ओरजिनल सोर्स को इन फोटोज के साथ लिंक किया जाये और हमने किया भी है | अगर आप इन फोटोज में से किसी के ओनर हो और आप नहीं चाहते की आपके फोटोज इस ब्लॉग में दिखाई जाये तो कृपया हमसे संपर्क करे हम उसको तुरन्त हटा देंगे | क्युकी हम असली आर्टिस्ट और फोटोग्राफर को उसका सम्मान देने में यकीन रखते है | अगर हममें कोई गलती हुई हो तो प्लीज हमें माफ करना |
Tags
waterfalls in rajasthan, waterfalls in rajasthan wiki,list of waterfalls in rajasthan, bhimlat waterfall, bhimlat mahadev, waterfall near kumbhalgarh, kumbhalgarh waterfall, waterfalls near kota, nature waterfalls in rajasthan, bheelberi, bheel beri waterfall, waterfalls near Jaipur, best waterfall in rajasthan, highest waterfall in rajasthan, waterfall in rajasthan, waterfall in pali rajasthan, waterfall in udaipur rajasthan, waterfall in jaipur, waterfall near udaipur, waterfall in udaipur, waterfall near jaipur, rajasthan waterfall, udaipur waterfall, bhimlat bundi, jaipur waterfall, dholpur waterfall, waterfall udaipur, waterfall in rajasthan in hindi, chulia waterfall in rajasthan, bhimlat waterfall in rajasthan, waterfall in kota rajasthan, bihar waterfall in rajasthan, today waterfall in rajasthan,
0 टिप्पणियाँ