नंबर 1 – पातालपानी झरना (Patalpani Waterfall)
|
Patalpani Waterfalls - Photo by Anvesh Sharma - Own work, CC BY-SA 4.0, Wikipedia |
पातालपानी झरना इंदौर के Mhow तहसील के चोरल नदी पे स्थित है, यह इंदौर से 35 किलोमीटर दूर है, यहाँ 91 मीटर उपर से पानी नीचे गहराई में गिरता है | जिस गहराई में पानी गिरता है वो एक कुण्ड है जो बहुत गहरा है इसलिए लोकल लोग इसको पाताल बोलते है और इसकी वजह से ही इसका नाम पातालपानी है |
बारिस के मौसम (जुलाई के बाद) में इसमें पानी का प्रवाह अचानक से बढ़ जाता है और गर्मी के मौसम में सूख जाता है | पातालपानी के आस पास का एरिया एक बेहतरीन और प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट है और यहाँ पे फैली चारो तरफ हरियाली आपका मन मोह लेगी | यहाँ पे खाई में गिरने और झरने में पानी के साथ बह जाने की कई दुर्घटनाये भी हो चुकी है जिसमे लोगो की जान भी चली गयी है | तो यहाँ जब भी जाये अपनी सुरक्षा का ध्यान जरुर रखे |
यहाँ पे एक रेलवे स्टेशन भी है जिसका नाम भी पातालपानी है | एक हेरिटेज ट्रेन जो आंबेडकर नगर रेलवे स्टेशन (MHOW) से कलाकुण्ड तक चलती है और लोकल ट्रेन आंबेडकर नगर रेलवे स्टेशन से सनावद (Sanawad) के बीच चलती है |
How to Reach Patalpani waterfalls from Indore?
नंबर 2 – तिंछा फॉल (Tincha Water Falls)
|
Tincha Fall |
तिंछा फॉल इंदौर से लगभग 30 किलोमीटर तिंछा गाँव के पास स्थित है | यहाँ भी बरसात के मौसम में वॉटरफॉल में पानी आता है और गर्मियों के दिनों में सुख जाता है | इस पुरे एरिया को एक बेहतरीन और खुबसूरत पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित किया गया है | यहाँ खुबसूरत मैदान में बैठ के झरने की सुन्दरता और यहाँ फैली हरियाली को निहार के आनंद ले सकते है और अपने इन्स्टाग्राम के लिए अच्छी अच्छी फोटो क्लिक कर सकते है |
यहाँ पहले कई दुर्घटनाये हो चुकी है, पिकनिक के लिए निकले छात्रों का एक ग्रुप झरने में बह कर डूब गया था और एक युवक का खाई में पैर फिसलने की वजह से मृत्यु भी हो चुकी है | तो जब भी यहाँ जाये अपनी सुरक्षा का जरुर ध्यान रखे |
नंबर 3 – शीतलामाता वाटर फॉल (Sitlamata Water Falls)
शीतलामाता वॉटरफॉल, इंदौर से लगभग ६० किलोमीटर दूर मानपुर गाँव के पास में स्थित है | यहाँ पे शीतलामाता का एक मंदिर है शायद इन्ही देवी के नाम पे इस झरने का नाम शीतलामाता वॉटरफॉल पड़ा है | झरना पिकनिक के लिए बहुत सुन्दर स्थान प्रदान करता है और पहाड़ से गिरता हुआ पानी बहुत ही मनमोहक लगता है | मानसून के मौसम में आप झरने के ठन्डे पानी में डुबकी लगा सकते है | इस पुरे इलाके में बड़े बड़े पत्थर बिखरे पड़े है जिनके उपर आप बैठ के आराम कर सकते है और झरने के गिरते हुए पानी का संगीत सुन सकते है जो कानो को बहुत ही आनंद प्रदान करता है |
इस क्षेत्र में तीन प्राकृतिक गुफाएं है, जिनके बारे में कहा जाता है कि यह पहले के शासको और होल्कर राज्य के पिंडारीयो के छिपने का स्थान रही है |
यह वॉटरफॉल मेरी सबसे फेवरेट जगहों में से एक है |
नंबर 4 – गिडिया खोह फॉल (Gidiya Khoh Water Falls)
गिडिया खोह, मनुष्य को प्रकृति की एक बेहतरीन उपहार है, यह पूरा क्षेत्र पहाड़ो, जंगलो और उनमे ढेर सारी छोटी छोटी नदियों से भरा पड़ा है | यही पे आकर्षक हरी घटी से घिरा एक शानदार झरना है और यह पूरा क्षेत्र अभी प्रदुषण से मुक्त है | 600 फुट ऊँचे पहाड़ की चोटी से गिरता हुआ धुँआधार धाराप्रवाह पानी की धारा आपको जबलपुर के भेराघाट की याद दिला देगा |
बारिश के मौसम में बड़ी संख्या में पर्यटक यहाँ फैली प्राकृतिक सुन्दरता का आनंद लेने आते है | यहाँ घुमने का असली मजा बरसात में ही है |
गिडिया खोह, इंदौर-नेमावर रोड पर और डबल चौकी से 9 किलोमीटर दूर स्थित है, यह इंदौर से लगभग 35 किलोमीटर दूर है |
नंबर 5 – हत्यारी खोह फॉल (Hatyari Khoh Water Falls)
|
Hatyari Khoh fall Indore |
दोस्तों, हत्यारी खोह जैसा नाम सुन के घबराये नहीं, यहाँ कोई हत्या की जाँच नहीं चल रही है | इसका नाम जितना फिल्मी और डरावना है यह उतना ही खुबसूरत जगह है | यहाँ स्थानीय लोगो में प्रचलित किवदंती के अनुसार एक रजा ने युद्ध के दौरान बनाये गए बंदियों को इस घाटी में दफना दिया था जिसकी वजह से इसको हत्यारी खोह कहते है | एक कहानी ये भी है की यह राजाओ द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाला एक गुप्त मार्ग था | इन सबके अलावा एक और कहानी में दावा किया जाता है की रात को यहाँ रहने वाले जंगली सूअर इस घाटी में गिर जाते थे और उनकी चीखने की आवाजें यहाँ गुजती है | इन सभी मनोरंजक कहानियो के साथ हत्यारी खोह जितना खुबसूरत है उतना ही रहस्यमयी भी है |
इंदौर से लगभग 32 किलोमीटर शहर के भीड़ भाड़ से अलग एक हरा भरा और बेहद खुबसूरत और अलौकिक झरना है | हत्यारी खोह ट्रैकिंग करने के लिए एक उपयुक्त स्थान है, यहाँ फैले हरे भरे पेड़, मंत्रमुग्ध कर देने वाले झरने का दृश्य, और खुबसूरत पहाड़िया आपको बहुत ही सुकून और आनंदमय प्रदान करेगा | इस यात्रा के बाद आप निश्चित रूप से अपने आपको प्रकृति के करीब महसूस करंगे और यहाँ की सुन्दरता की सराहना करने लगेंगे |
नंबर 6 – चिड़िया भदक फॉल (Chidiya Bhadak Water Falls)
चिड़िया भदक फॉल, इंदौर से लगभग 60 किलोमीटर दूर इस क्षेत्र के मुख्य आकर्षणों में से एक है | अपने चारो ओर फैली हरी -भरी हरियाली से सजी और झरने की तेज धारा, बहुत ही सुन्दर और मनमोहक दृश्य प्रदान करती है जो आपको अपने कैमेरो और अपनी यादो दोनों में कैद करने लायक है | आपको झरने तक पहुचने के लिए खुबसूरत घाटी से ट्रैकिंग करके जाना पड़ेगा, इस दौरान आप प्रकृति को बहुत ही करीब से देखेंगे और उसके अद्भुत अनुभव को प्राप्त करेंगे | पुरे ट्रैक के दौरान धलाई और चढ़ान दोनों है, इस दौरान आपको पछियो की बहुत सारी खुबसूरत और दुर्लभ प्रजातीया देखने को मिलेगी | ट्रैक के अंत में झरने का नजारा आपको मंत्रमुग्ध कर देगा, और आप चिड़िया भदक के क्रिस्टल क्लियर, ठंडे पानी में स्नान भी कर सकते है जो आपको बहुत ही सुकून प्रदान करेगा |
आप यहाँ अपने घुमने के शौकीन दोस्तों के साथ रविवार को प्लान बना के जा सकते है और यकीन मानिये ये आपकी सबसे अच्छा रविवार होगा |
नंबर 7 – मोहादी फॉल (Mohadi Water Falls)
दोस्तों अगर आप पुरे हफ्ते काम करके थक गए है और अपने आपको रिलैक्स करना चाहते है तो आपके लिए मोहादी फॉल बहुत ही बेहतरीन जगह है | मोहादी फॉल, तिंछा फॉल से 5 किलोमीटर आगे स्थित है, यहाँ पानी उचाई से गिरते हुए एक बेहतरीन दृश्य प्रदान करता है | आप यहाँ पे ट्रैकिंग करके निचे घाटी में जा सकते है जहा से गिरते हुए पानी का नजारा और भी हसीन दिखाई देता है |
आपको मेरी पर्सनल सलाह है की घाटी या फॉल के पास जाने से पहले, उस स्थान पे जाये जिस रास्ते से इस फॉल का पानी आता है, वहां एक बेहतरीन मिनी वॉटरफॉल जैसा है जो बहुत ही खुबसूरत है | यह स्थान वहां जाने वाले रोड पर 200 मीटर आगे ही स्थित है | यहाँ बहते ठन्डे और साफ पानी में आप नहा सकते है, आस-पास हरे भरे जंगलो में रिलैक्स कर सकते है और अपने इन्स्टाग्राम के लिए फोटोज या रील विडियो बना सकते है |
नंबर 8 – बमनिया कुण्ड फॉल (Bamniya Kund Water Falls)
बमनिया कुण्ड, इंदौर से 40 किलोमीटर दूर मेलेंदी (Melendi) के पास स्थित है | यह इंदौर के पास स्थित सबसे खुबसूरत झरनों में से एक है |
बमनिया कुण्ड एक बहुत ही मनोरम और सुन्दर वॉटरफॉल है जहा 300 फीट उपर से पानी गिरते हुए बहुत ही सुन्दर लगता है | झरने का पानी जहा गिरता है वो एक साफ नीले पानी के पूल की तरह है, जो वहा फैले पत्थरो और पेड़ो की हरियाली से घिरा है | प्रक्रति के प्रेमियों के लिए यह बहुत ही उपयुक्त जगह है, बमनिया कुण्ड ट्रैकिंग, कैम्पिंग, रैपलिंग और फोटोग्राफी के लिए बहुत परफेक्ट जगह है | ट्रैकिंग करते हुए आप यहाँ पे जंगलो में अनेको प्रकार के पेड़, विभिन्न प्रकार की चिड़िया, जानवर और खुबसूरत फैली हरियाली को देख सकते है और आनंद उठा सकते है | ट्रैकिंग की शुरुवात आप नाखेरी डैम (Nakheri Dam) से कर सकते है, यहाँ से वॉटरफॉल 7 से 8 किलोमीटर है |
बारिश के मौसम में यहाँ के पत्थर थोड़े फिसलनदार हो जाते है जो यहाँ ट्रैकिंग के दौरान असुरछित होते है और आपको यहाँ मच्छर भी खूब मिलेंगे |
नंबर 9 – जोगी भदक फॉल (Jogi Bhadak Water Falls)
जोगी भदक फॉल, इंदौर से 40 किलोमीटर दूर इंदौर – मुंबई हाईवे पे मानपुर के पास स्थित पिकनिक और डे-आउट के लिए पसंदीदा जगहों में से एक है | 400 फीट की उचाई से गिरता हुआ पानी एक शानदार दृश्य बनाता है और निचे हरी घाटी में एक शुन्दर पूल बनाती है | मानसून के मौसम में ये पूरा छेत्र बहुत ही खुबसूरत और मनोरम हो जाता है |
स्टार्ट पॉइंट से निचे झरने तक की ट्रैकिंग यकीनन आपको बहुत ज्यादा आनंद देगी और आपको इस जगह से प्यार हो जायेगा क्युकी ये ट्रैकिंग घने हरे भरे जंगलो में से होते हुए करनी पड़ती है |
निचे झरने तक पहुचने पे उसका गिरता हुआ पानी आपका स्वागत करेगा और पानी की फुहार आपके चेहरे पर पड़ते ही आपकी सारी थकान और तनाव सब दूर हो जायेगा |
यहाँ आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ शहर के भीड़ भाड से दूर शांति से एकांत में प्रकृति का आनंद ले सकते है |
0 टिप्पणियाँ