Translate

Ad Code

Best Top 10 Waterfalls near Indore | Tourist Places near Indore & Dewas (2024)

Best waterfalls near Indore

waterfalls near Indore

Waterfalls near Indore

हेलो दोस्तों नमस्कार,
आइये आज के इस ब्लॉग में जानते है की इंदौर के आस-पास कौन-कौन से झरने (Waterfall) है | जहाँ आप अपना एक दिवसीय घुमने का प्लान बना सकते है | उससे पहले आइये अपने इंदौर के बारे में जान लेते है |

Waterfalls near Indore


इंदौर (About Indore) 

waterfall near indore, which is best waterfall near Indore, How many waterfalls are there in Indore, How many waterfalls are there in MP, places to visit near indore, places to visit near indore within 100 km, Where can I take my girlfriend near Indore, tourist places near indore, indore city, indore junction, indore cleanest city of india,

Indore Junction - Photo by - vcvirus007 - Own work, CC BY-SA 3.0, Wikipedia 




इंदौर, मध्य प्रदेश का सबसे प्रसिद्ध और बड़ा शहर है, यह मध्य प्रदेश राज्य की व्यावसायिक राजधानी है | जो मालवा के पठार पर समुद्र तल से 553 मीटर की उचाई पे स्थित है | यह शहर दो छोटी नदियों सरस्वती और खान नदी (जिसे अब कान नदी कहा जाता है) के तट पे बसा है| ये दोनों नदिया शहर के बीचोबीच में मिलती है और उस स्थान पे संगमनाथ या इन्द्रेश्वेर महादेव का एक छोटा सा मंदिर है जो 18 वीं शताब्दी का है | इन्ही देवता के नाम पे इस शहर का नाम इंदौर पड़ा है |  
इंदौर शहर भारत के स्वच्छ सर्वेक्षण प्रोग्राम का हिस्सा है इसे 2016 में 25वां स्थान मिला था | इसके बाद वर्ष 2017, 2018, 2019, 2020 और 2021 के लिए स्वच्छ सर्वेक्षण के अनुसार इसे लगातार पांच वर्षों से भारत के सबसे स्वच्छ शहर में नंबर १ स्थान दिया गया है | इसी के साथ स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के तहत इंदौर को भारत का पहला वाटर प्लस शहर घोषित किया गया है | 
इंदौर भारत का पहला शहर है जो की International Clean Air Catalyst Programme के लिए सेलेक्ट किया गया है | 
इंदौर शहर जितना खुबसूरत और देखने लायक है उतना ही इसके आसपास की कई जगहे है जहा आप घूम सकते है | इनमे सबसे खास है यहाँ की प्राकृतिक सुन्दरता, जैसे की पहाड़, जंगल और झरने, जोकि वाकई में देखने लायक है | जब कभी आप इंदौर आये या आप इंदौर के आस-पास रहते है तो इन जगहों को घूमना मत भूले |  


इंदौर शहर के पास स्थित झरने (Waterfalls near Indore)

इंदौर के आस-पास वैसे तो छोटे बड़े बहुत से झरने है लेकिन चलिए जानते है खुबसूरत झरनों के बारे में जहाँ की प्राकृतिक सुन्दरता आपका मन मोह लेगी | जुलाई से अक्टूबर का महीना सबसे अच्छा समय है यहाँ घुमने का क्युकी इस समय बारिश का मौसम होता है जिसकी वजह से यहाँ के पहाड़ो पे हरियाली छा जाती है और झरनो में भरपूर पानी होता है | बारिश की वजह से यहाँ का तापमान अक्सर 18° से 30° के बीच होता है जोकि घुमने के लिए परफेक्ट होता है | 

नंबर 1 – पातालपानी झरना (Patalpani Waterfall) 

waterfall near indore, Patalpani, patalpani indore, patal pani, patalpani waterfall, indore to patalpani, patalpani distance, indore to patalpani distance, patal pani waterfall, indore tourist places, patalpani railway station, Patalpani Indore images, Patalpani waterfall photos, patalpani waterfall indore, patalpani waterfall in indore, patalpani waterfall patalpani indore, patalpani waterfall height, patalpani waterfall wiki,

Patalpani Waterfalls - Photo by Anvesh Sharma - Own work, CC BY-SA 4.0, Wikipedia



पातालपानी झरना इंदौर के Mhow तहसील के चोरल नदी पे स्थित है, यह इंदौर से 35 किलोमीटर दूर है,  यहाँ 91 मीटर उपर से पानी नीचे गहराई में गिरता है | जिस गहराई में पानी गिरता है वो एक कुण्ड है जो बहुत गहरा है इसलिए लोकल लोग इसको पाताल बोलते है और इसकी वजह से ही इसका नाम पातालपानी है | 
बारिस के मौसम (जुलाई के बाद) में इसमें पानी का प्रवाह अचानक से बढ़ जाता है और गर्मी के मौसम में सूख जाता है | पातालपानी के आस पास का  एरिया एक बेहतरीन और प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट है और यहाँ पे फैली चारो तरफ हरियाली आपका मन मोह लेगी | यहाँ पे खाई में गिरने और झरने में पानी के साथ बह जाने की कई दुर्घटनाये भी हो चुकी है जिसमे लोगो की जान भी चली गयी है | तो यहाँ जब भी जाये अपनी सुरक्षा का ध्यान जरुर रखे |
यहाँ पे एक रेलवे स्टेशन भी है जिसका नाम भी पातालपानी है | एक हेरिटेज ट्रेन जो आंबेडकर नगर रेलवे स्टेशन (MHOW) से कलाकुण्ड तक चलती है और लोकल ट्रेन आंबेडकर नगर रेलवे स्टेशन से सनावद (Sanawad) के बीच चलती है | 

How to Reach Patalpani waterfalls from Indore?


नंबर 2 –  तिंछा फॉल (Tincha Water Falls) 

waterfall near indore, tincha fall, tincha fall indore, indore to tincha fall distance, tincha fall indore images, indore to tincha fall distance, tincha waterfall, tincha waterfall indore, tincha waterfall indore distance, tincha waterfall tincha waterfall road berchha madhya Pradesh, Tincha waterfall opening time, Tincha fall entry fees, Is Tincha fall open or not, how to reach tincha fall from indore,

Tincha Fall



तिंछा फॉल इंदौर से लगभग 30 किलोमीटर तिंछा गाँव के पास स्थित है | यहाँ भी बरसात के मौसम में वॉटरफॉल में पानी आता है और गर्मियों के दिनों में सुख जाता है | इस पुरे एरिया को एक बेहतरीन और खुबसूरत पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित किया गया है | यहाँ खुबसूरत मैदान में बैठ के झरने की सुन्दरता और यहाँ फैली हरियाली को निहार के आनंद ले सकते है और अपने इन्स्टाग्राम के लिए अच्छी अच्छी फोटो क्लिक कर सकते है |
यहाँ पहले कई दुर्घटनाये हो चुकी है, पिकनिक के लिए निकले छात्रों का एक ग्रुप झरने में बह कर डूब गया था और एक युवक का खाई में पैर फिसलने की वजह से मृत्यु भी हो चुकी है | तो जब भी यहाँ जाये अपनी सुरक्षा का जरुर ध्यान रखे |    

नंबर 3 – शीतलामाता वाटर फॉल (Sitlamata Water Falls)

waterfall near indore, sitlamata falls, shitlamata waterfall, sitlamata water fall indore distance, sitlamata fall to indore, sitlamata fall location,

Shetlamata falls,   Photo by facebook/ Anirudha Bairagi



शीतलामाता वॉटरफॉल, इंदौर से लगभग ६० किलोमीटर दूर मानपुर गाँव के पास में स्थित है | यहाँ पे शीतलामाता का एक मंदिर है शायद इन्ही देवी के नाम पे इस झरने का नाम शीतलामाता वॉटरफॉल पड़ा है | झरना पिकनिक के लिए बहुत सुन्दर स्थान प्रदान करता है और पहाड़ से गिरता हुआ पानी बहुत ही मनमोहक लगता है | मानसून के मौसम में आप झरने के ठन्डे पानी में डुबकी लगा सकते है | इस पुरे इलाके में बड़े बड़े पत्थर बिखरे पड़े है जिनके उपर आप बैठ के आराम कर सकते है और झरने के गिरते हुए पानी का संगीत सुन सकते है जो कानो को बहुत ही आनंद प्रदान करता है | 
इस क्षेत्र में तीन प्राकृतिक गुफाएं है, जिनके बारे में कहा जाता है कि यह पहले के शासको और होल्कर राज्य के पिंडारीयो के छिपने का स्थान रही है | 
यह वॉटरफॉल मेरी सबसे फेवरेट जगहों में से एक है | 

नंबर 4 – गिडिया खोह फॉल (Gidiya Khoh Water Falls)

waterfall near indore, gidiya khoh trek, gidiya khoh, gidiya khoh waterfall, gidiya khoh indore distance, gidiya khoh waterfall indore, gidiya khoh indore, gidiya khoh distance from indore,


गिडिया खोह, मनुष्य को प्रकृति की एक बेहतरीन उपहार है, यह पूरा क्षेत्र पहाड़ो, जंगलो और उनमे ढेर सारी छोटी छोटी नदियों से भरा पड़ा है | यही पे आकर्षक हरी घटी से घिरा एक शानदार झरना है और यह पूरा क्षेत्र अभी प्रदुषण से मुक्त है | 600 फुट ऊँचे पहाड़ की चोटी से गिरता हुआ धुँआधार धाराप्रवाह पानी की धारा आपको जबलपुर के भेराघाट की याद दिला देगा | 
बारिश के मौसम में बड़ी संख्या में पर्यटक यहाँ फैली प्राकृतिक सुन्दरता का आनंद लेने आते है | यहाँ घुमने का असली मजा बरसात में ही है | 
गिडिया खोह, इंदौर-नेमावर रोड पर और डबल चौकी से 9 किलोमीटर दूर स्थित है, यह इंदौर से लगभग 35 किलोमीटर दूर है |

नंबर 5 – हत्यारी खोह फॉल (Hatyari Khoh Water Falls)

waterfall near indore, hatyari khoh distance, hatyari khoh waterfall indore, hatyari khoh photos, hatyari khoh indore, hatyari khoh history in hindi, hatyari khoh waterfall, hatyari khai, hatiyari kho, hatyari khoh falls, hatyari khoh distance from indore, hatyari khoh history, hatyari khoh indore madhya Pradesh, hatiyari khoh, indore to hatyari khoh distance, indore to hatyari khoh,

Hatyari Khoh fall Indore



दोस्तों, हत्यारी खोह जैसा नाम सुन के घबराये नहीं, यहाँ कोई हत्या की जाँच नहीं चल रही है | इसका नाम जितना फिल्मी और डरावना है यह उतना ही खुबसूरत जगह है | यहाँ स्थानीय लोगो में प्रचलित किवदंती के अनुसार एक रजा ने युद्ध के दौरान बनाये गए बंदियों को इस घाटी में दफना दिया था जिसकी वजह से इसको हत्यारी खोह कहते है | एक कहानी ये भी है की यह राजाओ द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाला एक गुप्त मार्ग था | इन सबके अलावा एक और कहानी में दावा किया जाता है की रात को यहाँ रहने वाले जंगली सूअर इस घाटी में गिर जाते थे और उनकी चीखने की आवाजें यहाँ गुजती है | इन सभी मनोरंजक कहानियो के साथ हत्यारी खोह जितना खुबसूरत है उतना ही रहस्यमयी भी है |
इंदौर से लगभग 32 किलोमीटर शहर के भीड़ भाड़ से अलग एक हरा भरा और बेहद खुबसूरत और अलौकिक झरना है | हत्यारी खोह ट्रैकिंग करने के लिए एक उपयुक्त स्थान है, यहाँ फैले हरे भरे पेड़, मंत्रमुग्ध कर देने वाले झरने का दृश्य, और खुबसूरत पहाड़िया आपको बहुत ही सुकून और आनंदमय प्रदान करेगा | इस यात्रा के बाद आप निश्चित रूप से अपने आपको प्रकृति के करीब महसूस करंगे और यहाँ की सुन्दरता की सराहना करने लगेंगे | 

नंबर 6 – चिड़िया भदक फॉल (Chidiya Bhadak Water Falls)

waterfall near indore, chidiya bhadak waterfall, chidiya bhadak waterfall indore distance, chidiya bhadak waterfall near indore, chidiya bhadak waterfall indore, चिड़िया भड़क वॉटरफॉल, chidiya bhadak waterfall location, chidiya bhadak fall, chidiya bhadak waterfall distance from indore, chidiya bhadak distance, chidiya bhadak fall indore, chidiya bhadak location, chidiya bhadak waterfall photos, indore to chidiya bhadak waterfall,
Chidiya-Bhadak waterfall - Photo by Thrillophilia

चिड़िया भदक फॉल, इंदौर से लगभग 60 किलोमीटर दूर इस क्षेत्र के मुख्य आकर्षणों में से एक है | अपने चारो ओर फैली हरी -भरी हरियाली से सजी और झरने की तेज धारा, बहुत ही सुन्दर और मनमोहक दृश्य प्रदान करती है जो आपको अपने कैमेरो और अपनी यादो दोनों में कैद करने लायक है | 
आपको झरने तक पहुचने के लिए खुबसूरत घाटी से ट्रैकिंग करके जाना पड़ेगा, इस दौरान आप प्रकृति को बहुत ही करीब से देखेंगे और उसके अद्भुत अनुभव को प्राप्त करेंगे | पुरे ट्रैक के दौरान धलाई और चढ़ान दोनों है, इस दौरान आपको पछियो की बहुत सारी खुबसूरत और दुर्लभ प्रजातीया देखने को मिलेगी | ट्रैक के अंत में झरने का नजारा आपको मंत्रमुग्ध कर देगा, और आप चिड़िया भदक के क्रिस्टल क्लियर, ठंडे पानी में स्नान भी कर सकते है जो आपको बहुत ही सुकून प्रदान करेगा | 
आप यहाँ अपने घुमने के शौकीन दोस्तों के साथ रविवार को प्लान बना के जा सकते है और यकीन मानिये ये आपकी सबसे अच्छा रविवार होगा |

नंबर 7 – मोहादी फॉल (Mohadi Water Falls)

waterfall near indore, mohadi waterfall, mohadi waterfall trek, mohadi waterfall distance from indore, mohadi picnic spot waterfall, waterfall mohadi falls, mohadi waterfall indore, mohadi falls, mohadi falls photos, mohadi fall indore, mohadi falls distance, muhadi waterfall, mohadi waterfalls,

Mohadi Falls Indore      Photo by Facebook/Hitesh Jaiswal



दोस्तों अगर आप पुरे हफ्ते काम करके थक गए है और अपने आपको रिलैक्स करना चाहते है तो आपके लिए मोहादी फॉल बहुत ही बेहतरीन जगह है |  मोहादी फॉल, तिंछा फॉल से 5 किलोमीटर आगे स्थित है, यहाँ पानी उचाई से गिरते हुए एक बेहतरीन दृश्य प्रदान करता है | आप यहाँ पे ट्रैकिंग करके निचे घाटी में जा सकते है जहा से गिरते हुए पानी का नजारा और भी हसीन दिखाई देता है | 
आपको मेरी पर्सनल सलाह है की घाटी या फॉल के पास जाने से पहले, उस स्थान पे जाये जिस रास्ते से इस फॉल का पानी आता है, वहां एक बेहतरीन मिनी वॉटरफॉल जैसा है जो बहुत ही खुबसूरत है | यह स्थान वहां जाने वाले रोड पर 200 मीटर आगे ही स्थित है | यहाँ बहते ठन्डे और साफ पानी में आप नहा सकते है, आस-पास हरे भरे जंगलो में रिलैक्स कर सकते है और अपने इन्स्टाग्राम के लिए फोटोज या रील विडियो बना सकते है | 
waterfall near indore, mohadi waterfall, mohadi waterfall trek, mohadi waterfall distance from indore, mohadi picnic spot waterfall, waterfall mohadi falls, mohadi waterfall indore, mohadi falls, mohadi falls photos, mohadi fall indore, mohadi falls distance, muhadi waterfall, mohadi waterfalls,

Mohadi Falls - Photo by facebook/Mohit Prasad



नंबर 8 – बमनिया कुण्ड फॉल (Bamniya Kund Water Falls)

waterfall near indore, bamniya kund waterfall indore directions, bamniya kund waterfall distance from indore, bamniya kund waterfall indore, bamniya kund water fall, bamniya kund falls, bamniya kund, bamniya kund location, bamniya kund waterfall indore location,

Bamniya Kund Water Falls     Photo by Facebook/Kunal Mishra



बमनिया कुण्ड, इंदौर से 40 किलोमीटर दूर मेलेंदी (Melendi) के पास स्थित है | यह इंदौर के पास स्थित सबसे खुबसूरत झरनों में से एक है | 
बमनिया कुण्ड एक बहुत ही मनोरम और सुन्दर वॉटरफॉल है जहा 300 फीट उपर से पानी गिरते हुए बहुत ही सुन्दर लगता है | झरने का पानी जहा गिरता है वो एक साफ नीले पानी के पूल की तरह है, जो वहा फैले पत्थरो और पेड़ो की हरियाली से घिरा है | प्रक्रति के प्रेमियों के लिए यह बहुत ही उपयुक्त जगह है, बमनिया कुण्ड ट्रैकिंग, कैम्पिंग, रैपलिंग और फोटोग्राफी के लिए बहुत परफेक्ट जगह है | ट्रैकिंग करते हुए आप यहाँ पे जंगलो में अनेको प्रकार के पेड़, विभिन्न प्रकार की चिड़िया, जानवर और खुबसूरत फैली हरियाली को देख सकते है और आनंद उठा सकते है | ट्रैकिंग की शुरुवात आप नाखेरी डैम (Nakheri Dam) से कर सकते है, यहाँ से वॉटरफॉल 7 से 8 किलोमीटर है | 
बारिश के मौसम में यहाँ के पत्थर थोड़े फिसलनदार हो जाते है जो यहाँ ट्रैकिंग के दौरान असुरछित होते है और आपको यहाँ मच्छर भी खूब मिलेंगे |   

नंबर 9 – जोगी भदक फॉल (Jogi Bhadak Water Falls)

waterfall near indore, jogi bhadak waterfall, jogi bhadak waterfall indore distance, jogi bhadak waterfall photos, jogi bhadak waterfall river, jogi bhadak waterfall indore, jogi bhadak, jogi bhadak distance, jogi bhadak falls, jogi bhadak distance, jogi bhadak indore, jogi bhadak distance from indore,
Jogi Bhadak Waterfall  Photo by facebook/Deepak Mishra


जोगी भदक फॉल, इंदौर से 40 किलोमीटर दूर इंदौर – मुंबई हाईवे पे मानपुर के पास स्थित पिकनिक और डे-आउट के लिए पसंदीदा जगहों में से एक है | 400 फीट की उचाई से गिरता हुआ पानी एक शानदार दृश्य बनाता है और निचे हरी घाटी में एक शुन्दर पूल बनाती है | मानसून के मौसम में ये पूरा छेत्र बहुत ही खुबसूरत और मनोरम हो जाता है | 
स्टार्ट पॉइंट से निचे झरने तक की ट्रैकिंग यकीनन आपको बहुत ज्यादा आनंद देगी और आपको इस जगह से प्यार हो जायेगा क्युकी ये ट्रैकिंग घने हरे भरे जंगलो में से होते हुए करनी पड़ती है | 
निचे झरने तक पहुचने पे उसका गिरता हुआ पानी आपका स्वागत करेगा और पानी की फुहार आपके चेहरे पर पड़ते ही आपकी सारी थकान और तनाव सब दूर हो जायेगा | 
यहाँ आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ शहर के भीड़ भाड से दूर शांति से एकांत में प्रकृति का आनंद ले सकते है | 

नंबर 10 – भैरव कुण्ड फॉल (Bhairav Kund Water Falls)

bhairav kund waterfall, bhairav kund waterfall distance from indore, bhairav kund waterfall indore, bhairav kund trek, bhairav kund, bhairav kund indore, indore to bhairav kund waterfall distance, bhairav kund distance from indore, bhairav kund falls,

Bhairav kund waterfall -      Photo by facebook/Indori Zayka



इंदौर से 40 किलोमीटर दूर नेमावर रोड पर नाहर झाबुआ के छोटे से गाँव में स्थित, भैरव कुंड झरना स्थानीय लोगों के सबसे पसंदीदा पिकनिक स्थलों में से एक है और यह छिपा हुआ रत्न मध्य भारत में सबसे आकर्षक ट्रेक में से एक है। आकर्षक झरनों के चारों ओर सदाबहार जंगल और सुखदायक पानी की धाराएँ पबेहतरीन सुंदरता को जोड़ती हैं। लगभग 1-1.5 घंटे का ट्रेक शुरू होगा और आपको भैरव जलप्रपात का पता लगाने के लिए उत्साहित करेगा। कैस्केड के ऊंचे झरनों पर दिखने के लिए आप ढलानों और समृद्ध हरे क्षेत्रों से गुजरेंगे। झरने तक पहुँचने का ट्रेक थका देने वाला लेकिन योग्य है। जिन चट्टानों से होकर धारा गुजरती है, वे हरियाली में डूबी हुई हैं, झरने का राजसी दृश्य इसे फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए भी एक आदर्श स्थान बनाता है। 

150 फीट की ऊंचाई से 3-4 चरणों में गिरता झरना सबसे आश्चर्यजनक और बेहतरीन है। झरने बहुत आम हैं और आप उन्हें अधिकांश पर्यटन स्थलों पर देख सकते हैं। लेकिन कुछ झरने ऐसे भी हैं जो मन मोह लेते हैं। इंदौर के पास के झरनों में से एक है भैरव कुंड झरना। 

इन सबके आलावा भी इंदौर के पास बहुत सारे झरने है टाइम मिले तो उनको भी घूमना मत भूले, जैसे की 

DB Waterfall, Gudiya Waterfall, Kho waterfall, Junapani waterfall, Tafri water fall, Mehndi kund waterfall, Bagoda Waterfall, Bhairav Kund Waterfall, Guru Waterfall, Simrol waterfall, Ballu Waterfall, tornado waterpark & resorts tincha waterfall road berchha madhya pradesh,

Join Us on 

insert description here 

insert description here 

  

Tags,
waterfall near indore, Which is best waterfall near Indore, How many waterfalls are there in Indore, How many waterfalls are there in MP, places to visit near indore, places to visit near indore within 100 km, Where can I take my girlfriend near Indore, tourist places near indore, hill stations near indore, tourist attractions near indore, places to visit in indore with friends, adventure places in indore, adventure places in indore, adventure places near indore, waterfalls in indore, How many waterfalls are there in Indore, top 10 waterfalls near indore, Best waterfall near Indore, best waterfall in indore, 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Close Menu