Translate

Ad Code

How to Download Fb Story and Fb Videos | Fb Story ko kaise download kare?|

How to Download Facebook Story/ Facebook Video

How to Download Facebook Story

फेसबुक दुनिया के सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है और बहुत से लोगों को यह एहसास नहीं होगा कि वे इस नेटवर्क पर कितना स्टोर कर सकते हैं। 

फेसबुक स्टोरीज फेसबुक द्वारा पेश किया गया एक बहुत ही नया फीचर है। फेसबुक स्टोरी एक ऐसी सुविधा है जो आपको अपने दोस्तों, परिवार और प्रियजनों के साथ स्टोरी के रूप में अपनी तस्वीरें और वीडियो साझा करने देती है। मार्केटर्स के लिए भी फेसबुक स्टोरीज एक बेहतरीन फीचर है। व्यवसायी अब इस सुविधा का उपयोग अपने उत्पादों, सेवाओं और कंपनी के बारे में विवरण के बारे में जागरूकता पैदा करने और अधिक लीड प्राप्त करने के लिए कर सकते हैं।

दोस्तों जैसा की सबको पता है की फेसबुक स्टोरी 24 घंटे बाद खुद ही डिलीट हो जाता है और जब हम स्टोरी देख रहे होते है तो कुछ स्टोरी बहुत ही अच्छी होती है और उसको हम भी अपनी स्टोरी या अपने दोस्तों के साथ शेयर करना चाहते है | लेकिन फेसबुक में ये फीचर अभी नहीं है जिससे की हम किसी की स्टोरी को डाउनलोड कर सके या सेव कर सके | मै आज के इस ब्लॉग में यही ट्रिक्स बताने जा रहा हु कैसे आप किसी भी फेसबुक स्टोरी को डाउनलोड कर सके और अपने लोगो के साथ शेयर कर सके |

यहाँ मै कई सारे तरीके बताऊंगा, इसमें आपको जो पसंद आये उसको आप उपयोग कर सकते है | 

How to download Facebook story

Method Number 1: How to download Facebook story online?

दोस्तों ऑनलाइन टूल के द्वारा फेसबुक स्टोरी डाउनलोड करना बहुत ही आसान होता है, इसके लिए आपको कोई साइनअप या एकाउंट रजिस्टर किये बिना ही स्टोरी को डाउनलोड कर सकते है | इसके लिए किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन की जरुरत नहीं होती है| अगर आप ऑनलाइन स्टोरी को कैसे डाउनलोड करे जानना चाहते है तो हमने यहाँ निम्नलिखित तीन ऑनलाइन टूल के बारे में बताया है जिसका आप अपनी फेसबुक स्टोरी को डाउनलोड करने में प्रयोग कर सकते है| 

नंबर 1 - Downvideo.net

Downvideo.net एक ऐसा टूल है जिसके द्वारा आप फेसबुक स्टोरी को बस कुछ क्लिक में ही डाउनलोड कर सकते है | यह टूल बिलकुल फ्री ऑफ कास्ट है | आपको इसको प्रयोग करने के लिए अपने ब्राउजर में खोलना होगा | और निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे....

स्टेप 1 – वेब पेज को खोले (Open the webpage)

इस टूल का प्रयोग करने के लिए आप इस यूआरएल को अपने वेब ब्राउजर में खोले: URL - https://downvideo.net/

स्टेप 2 – स्टोरी लिंक को पेस्ट करे 

आप अपने फेसबुक में जाये और जिस स्टोरी को डाउनलोड करना चाहते है उसको ओपन करे, ओपन करने के बाद उपर राईट साइड में थ्री डॉट पे क्लिक करे, उसके बाद आपको निचे स्टोरी की लिंक का आप्शन दिखाई देगा, उसको कॉपी कर ले और downvideo.net के ब्राउजर में लिंक बॉक्स में पेस्ट कर दे | और उसके बाद डाउनलोड पे क्लिक कर दे |

स्टेप 3 – विडियो क्वालिटी को चुने (Chose the video quality)

डाउनलोड पे क्लिक करते ही ये आपसे विडियो की क्वालिटी चुनने का आप्शन देगा, अपनी मनपसंद क्वालिटी को सेलेक्ट करके विडियो/स्टोरी को सेव कर ले |

How to Download Facebook Story and Facebook Videos | Facebook Story ko kaise download kare?|

downvideo.net

नंबर 2 - Fbdownloader.net

यह एक दूसरा सबसे तेज और सबसे उपयोगी फेसबुक विडियो और स्टोरी डाउनलोडर टूल है | यह भी बिलकुल फ्री ऑफ कास्ट है और इसका प्रयोग करके आप फेसबुक विडियो और स्टोरी को डाउनलोड करके ऑफलाइन देख सकते है| यह टूल सभी ब्राउजर में बड़े आराम से कम करता है | तो चलिए जानते है की इस टूल से विडियो या स्टोरी कैसे डाउनलोड करे |

स्टेप १ – Copy the Story Link

जिस स्टोरी को आप डाउनलोड करना चाहते है उसको स्टोरी ओपन करके उस स्टोरी का लिंक कॉपी करे, 

स्टेप 2 – Open fbdownloader.net

ब्राउजर में जा के Fbdownloader.net को ओपन करके और उसके बॉक्स में स्टोरी लिंक को पेस्ट कर दे |

स्टेप 3 – Download the Video 

लिंक पेस्ट करने के बाद Go पे क्लिक करे, और सॉफ्टवेयर के प्रोसेस होने तक इंतजार करे | उसके बाद अपनी जरुरत के हिसाब की क्वालिटी की विडियो को सेलेक्ट करके डाउनलोड कर ले |

नोट: - यह सॉफ्टवेयर शायद प्राइवेट एकाउंट के स्टोरी को डाउनलोड ना करे | इसलिए सिर्फ पब्लिक प्रोफाइल की ही विडियो या स्टोरी लिंक को कॉपी करे | 

How to Download Facebook Story and Facebook Videos | Facebook Story ko kaise download kare?|

fbdownloader.net

नंबर 3 – Getfvid

Getfvid भी एक सबसे बढ़िया फ्री ऑनलाइन टूल है फेसबुक विडियो और स्टोरी को डाउनलोड करने के लिए | इसके द्वारा आप फेसबुक विडियो या स्टोरी को MP4 फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते है | इसका इंटरफेस बहुत ही सिंपल है और बस कुछ ही मिनट में आप स्टोरी या विडियो को डाउनलोड कर सकते हो | इस सॉफ्टवेयर के द्वारा स्टोरी डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे ......

स्टेप १ – Launch the Getfvid 

Getfvid को अपने वेब ब्राउजर में ओपन करे |

स्टेप 2 – Copy the story/video URL

जिस फेसबुक स्टोरी या विडियो को डाउनलोड करना चाहते है उसका लिंक कॉपी करे |

स्टेप 3 – Download the video 

कॉपी किये गए लिंक को Getfvid के बॉक्स में पेस्ट करे और डाउनलोड पे क्लिक करे | उसके बाद सेलेक्ट डाउनलोड इन नार्मल क्वालिटी करके स्टोरी को सेव कर ले | 

How to Download Facebook Story and Facebook Videos | Facebook Story ko kaise download kare?|

getfvid.com

Method Number 1: How to Download Facebook Stories on Mobile?

दोस्तों उपर की बतायी गयी ट्रिक्स आप मोबाइल या लैपटॉप ब्राउजर दोनों में प्रयोग कर सकते है | लेकिन अगर आप मोबाइल ब्राउजर का प्रयोग नहीं करना चाहते है तो मै आप फेसबुक स्टोरी या फेसबुक विडियो मोबाइल एप्लीकेशन से भी डाउनलोड कर सकते है | इसके ढेरो सारी एप्लीकेशन प्लेस्टोर पे मवजुद है | इसके लिए निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे..........

स्टेप १ – Open the Google PlayStore

अपने गूगल प्ले स्टोर (Google PlayStore) को ओपन करे और उसके सर्च बॉक्स में “Facebook story saver” लिख के सर्च करे | 

स्टेप 2 – Download Application 

सर्च करने के बाद बहुत सारे एप्लीकेशन दिखेंगे, जिस एप्प की रेटिंग और रिव्यु अच्छे हो उनको डाउनलोड और इंस्टाल कर ले |

स्टेप 3 – Download the Facebook Story/Video

अब उस एप्लीकेशन को ओपन करे और दिए गए बॉक्स में स्टोरी या विडियो लिंक को पेस्ट करके डाउनलोड पे क्लिक कर दे | विडियो डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा और आपके गैलरी में शो होगा |

नोट: - उन्ही एप्लीकेशन को इंस्टाल करे या प्रयोग करे जिसकी रेटिंग अच्छी हो और वो कोई एकाउंट लॉग इन नहीं मांग रहा हो |

उपर बताये तरीके के आलावा आप गूगल क्रोम एक्सटेंशन (Story Saver) का भी प्रयोग करके फेसबुक स्टोरी या विडियो डाउनलोड कर सकते है | 

दोस्तों उम्मीद है ये ब्लॉग आपको उपयोगी लगा होगा | 

Tags,

how to download facebook story, how to download facebook story video, how to download facebook story videos, how to download facebook story video pc, how to download facebook story video android, how to download facebook story of others, how to download facebook story without app, how to download facebook story online, how to download facebook story with music, how to download facebook story video on pc, how to download facebook story video with music, how to download facebook videos on android, how to download facebook videos in android, how to download facebook videos in mobile gallery, how to download facebook videos, how to download facebook videos in mobile, 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Close Menu