Translate

Ad Code

How to Delete Instagram Account | Instagram Account ko kaise delete kare|

How to Delete Instagram Account & how to disable Instagram account,

How to Delete Instagram Account



हेलो दोस्तों नमस्कार,
आज की इस ब्लॉग पोस्ट में मै बताने जा रहा हूँ की कैसे आप अपने इन्स्टाग्राम एकाउंट को डिलीट कर सकते है (How to Delete Instagram Account) या उसको Temporarily disable कैसे करे | लेकिन अभी एकाउंट डिलीट करना पहले जितना आसान नहीं है | पहले ये आप्शन इन्स्टाग्राम एप्लीकेशन में ही दिया गया था लेकिन अब हटा लिया गया है | मै यहाँ आपको बताऊंगा की कैसे अपना इन्स्टाग्राम एकाउंट डिलीट कर सकते है | लेकिन ये ध्यान जरुर रहे, अगर अपने एक बार अपना एकाउंट डिलीट कर दिया तो 30 दिन के अंदर उसको दुबारा एक्टिवेट कर सकते है अगर 30 दिन से ज्यादा हो गया तो उसको आप फिर कभी नहीं एक्टिवेट कर सकते है, और हो सके आपकी वो यूजर आईडी किसी और को मिल जाये | आप चाहे तो डिलीट करने से पहले एकाउंट के डाटा का बैकअप भी ले सकते है |
इसलिए इन्स्टाग्राम दो आप्शन देता है 

1. Delete your account permanently (एकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट करना)
2. Temporarily disable your account (एकाउंट को कुछ समय के लिए बंद करना) 

मै यहाँ दोनों को करने का तरीका बताऊंगा

विडियो देखे ......

How to Delete Instagram Account (इन्स्टाग्राम एकाउंट को कैसे डिलीट करे) 

अपना इन्स्टाग्राम एकाउंट डिलीट करने से पहले, अगर आप चाहे तो लॉग इन करके अपना डाटा (फोटो, विडियो और पोस्ट) डाउनलोड (download a copy) कर सकते है | क्युकी एक बार एकाउंट डिलीट होने के बाद डाटा डाउनलोड टूल (Instagram's Data Download tool) काम नहीं करेगा | 

To request the permanent deletion of your account

फॉलो स्टेप (Follow the Step)
  1. अपने मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउजर के द्वारा Delete your account पेज पे जाये, अगर आपका एकाउंट पहले से लॉग इन नहीं है, तो आपसे यह लॉग इन करने को मागेगा, आप उस एकाउंट को लॉग इन करे जिसको आप डिलीट करना चाहते है | ध्यान रहे आप इन्स्टाग्राम एप्लीकेशन से एकाउंट को डिलीट नहीं कर सकते है | इसको सिर्फ वेब ब्राउजर से ही कर सकते है | 
  2. अब यहाँ ड्राप डाउन मेनू से आप्शन को चुने “Why are you deleting your account?” जिसकी वजह से आप अपना एकाउंट डिलीट करना चाहते है | उसके आप दुबारा पासवर्ड मागेगा, पासवर्ड डालते ही permanently delete का आप्शन दिखाई देगा, उसपे क्लिक करते ही आपका एकाउंट डिलीट हो जायेगा|

How to Temporarily disable Instagram account

How do I Temporarily disable my account (एकाउंट को कुछ समय के लिए बंद कैसे करे?) 

जब आप अपना एकाउंट डिलीट करते है तो आपकी प्रोफाइल, फोटो, विडियो,कमेंट, और आपके फॉलोवर को हमेशा के लिए हटा दिया जाता है | आप एकाउंट डिलीट करने के बजाय, अपने एकाउंट को अस्थायी रूप से कुछ दिनों के लिए डिसएबल करने का भी विकल्प चुन सकते है | 
यही आप अपने एकाउंट को अस्थायी रूप से डिसएबल करते है तो आपकी प्रोफाइल, फोटो, विडियो और कमेंट हाईड हो जाते है जबतक की आप दुबारा इसको लॉग इन करके एक्टिवेट नहीं करते | 
आप अपने एकाउंट को मोबाइल ब्राउजर या कंप्यूटर के द्वारा ही डिसएबल कर सकते है | 

How to Temporarily disable Instagram account

फॉलो स्टेप (Follow The Step)
  1. इन्स्टाग्राम एकाउंट को अपने फोन या कंप्यूटर के ब्राउजर में लॉग इन (Log in to instagram.comकरे, आप इन्स्टाग्राम एप्लीकेशन से Temporarily disable नहीं कर सकते |
  2. उपर राईट साइड पे अपने प्रोफाइल (Profile) पिक्चर पर क्लिक करे, और उसके बाद एडिट प्रोफाइल (Edit Profile) पे |
  3. स्क्रॉल डाउन (Scroll Down) करके, उसके बाद निचे राईट साइड Temporarily disable my account पे क्लिक करे | 
  4. अब ड्राप डाउन मेनू से एकाउंट डिसएबल करने का कारण चुने (Why are you disabling your account?), उसके बाद पासवर्ड मागेगा,
  5. पासवर्ड डालने के बाद Temporarily disable account पे क्लिक करे, जिससे आपका एकाउंट Temporarily disable हो जायेगा | 
उम्मीद करता हूँ ये ब्लॉग पोस्ट आपको पसंद आया होगा,
धन्यवाद !!!

Tags,

How to Delete Instagram Account, Instagram Account ko kaise delete kare, how to delete instagram account permanently, how to delete instagram account on phone, how to delete instagram account temporarily, how to delete instagram account on android, how to delete instagram account 2022, how to delete instagram account on iphone, how to delete instagram account permanently in mobile, how to delete instagram account in mobile, how to delete instagram account in phone, how to delete instagram account temporarily from mobile, how to delete instagram account permanently in hindi, how to temporarily disable instagram account, how to temporarily disable instagram account on android, 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Close Menu