Translate

Ad Code

WhatsApp Tips and Tricks: How to start WhatsApp chat without saving number - Hindi (2024)

send whatsapp message without saving number, how to send message on whatsapp without adding number, How to message someone on WhatsApp without saving them in your contact list, How to start a WhatsApp chat without saving a number, Send whatsapp message without saving mobile number, Whatsapp tricks, Whatsapp tips, filtershot creations,

WhatsApp दुनिया की सबसे पॉपुलर मैसेजिंग सेवाओ में से एक है और इसका उपयोग लाखो लोग करते है | इस एप्लीकेशन के द्वारा हम दुनिया में किसी को मेसेज या बात कर सकते है | इसके अकेले भारत में ही 400 मिलियन उपयोगकर्ता है और यह आज की मैसेजिंग की सबसे पसंदीदा एप्लीकेशन बनी हुई है | 

इस एप्लीकेशन में एक ड्रा-बैक ये है की बिना किसी का नंबर सेव किये उसपे आप मेसेज नहीं भेज सकते है | जिसकी वजह से यूजर को बहुत परेशानी होती होती है क्युकी कई बार ऐसा होता है की हम किसी का नंबर नहीं सेव करना चाहते और उसको मेसेज भी भेजना होता है | इस परिस्थिति में यूजर को बहुत परेशानी होती है | 

लेकिन मै यहाँ आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स बताने जा रहा हूँ जिससे व्हात्सप्प का क्लिक टू चैट फीचर (Click to Chat feature)  का प्रयोग करके आप बिना मोबाइल नंबर सेव किये उससे चैट कर सकते है | 

Method No. – 1 वेब ब्राउज़र का प्रयोग करके (Web Browser Method)

How to start a WhatsApp chat without saving a number

Follow the step below…….

1. इन्टरनेट ब्राउज़र को ओपन करे (Open the Browser) 

2. इस लिंक को खोले (Open the Link) - https://wa.me/phonenumber

इसमें ध्यान रहे की जिस नंबर पे आप मेसेज भेजना चाहते वो व्हात्सप्प पे रजिस्टर होना चाहिए और उस नंबर को इस लिंक में इस प्रकार से लिखे https://wa.me/919911447627, नंबर के आगे कंट्री कोड जरुर लगाये |

3. इस लिंक पे क्लिक करते ही व्हात्सप्प का पेज खुल जायेगा जहा एक हरे रंग का मेसेज बटन दिखेगा | 

4. CONTINUE TO CHAT बटन पे क्लिक करे, इसपे क्लिक करते ही व्हात्सप्प वेब या व्हात्सप्प एप्लीकेशन खुल जायेगा 

और इस तरह से आप बिना मोबाइल नंबर सेव किये हुए किसी को भी व्हात्सप्प मेसेज भेज सकते है |

विडियो देखे..

Method No. 2 – मोबाइल एप्लीकेशन का प्रयोग करके (Application Method)

1. गूगल प्ले स्टोर (PlayStore)से Whatsapp Direct एप्लीकेशन को अपने फोन पे इंस्टाल करे | 

2. एप्लीकेशन को ओपन करे और उस नंबर को लिखे जिसको आप मेसेज भेजना चाहते है और यहाँ आप क्या मेसेज भेजना वो भी लिख सकते है और उसके साथ फोटो और विडियो भी अटैच्ड करके सेंड कर सकते है 

3. अब सेंड बटन पे क्लिक करे, इसपे क्लिक करते ही व्हात्सप्प का चैट बॉक्स ओपन हो जायेगा जहा आप उसको जो भी मेसेज भेजना चाहते हो भेज सकते हो |

तो दोस्तों कैसी लगी ये जानकारी, कमेंट करके बताये और हमसे आप जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक से जुड़ सकते है 

Frequently Asked Question?

Q: क्या बिना मोबाइल नंबर सेव किये व्हात्सप्प मेसेज भेज सकते है ? (Can I send WhatsApp message without adding contact ?

A: हाँ, उपर बताये गए तरीके से, बिना मोबाइल नंबर सेव किये व्हात्सप्प मेसेज भेज सकते है |

Q: How can I send WhatsApp message without saving number app?

A: उपर बताये गए तरीके नंबर 2 में दिए गए एप्लीकेशन के द्वारा व्हात्सप्प मेसेज भेज सकते है बिना नंबर सेव किये |
विडियो देखे..

Tags,

How to message someone on WhatsApp without saving them in your contact list

How to start a WhatsApp chat without saving a number

Send whatsapp message without saving mobile number

Whatsapp tricks

Whatsapp tips

send whatsapp message without saving number

how to send message on whatsapp without adding number

how to Send whatsapp message without saving mobile number



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Close Menu