Translate

Ad Code

Benefits of Alloy Wheels in Hindi | एलाय व्हील के फायदे | Updated

Alloy wheel, Alloy, alloy wheels, alloy wheel, car alloy wheels, alloy wheels india, alloy wheels in india, car alloy wheel, benefits of alloy wheels, alloy wheel benefits, alloy wheels vs steel wheels which is better, benefits of alloy wheels in hindi, alloy wheels vs steel wheels, alloy wheels benefits in hindi, filtershot creations,
हेलो दोस्तों,

नमस्कार, आईये आज जानते है की गाडियों में अलॉय व्हील (Alloy Wheel) क्यों लगाये जाते है और इसके क्या फायेदे है, 

गाडियों में पहले सभी व्हील स्टील (Steel Wheel) के लगते थे, लेकिन अब अलॉय व्हील का भी आप्शन भी आ गया है, वैसे अलॉय व्हील की प्राइस ज्यादा होती है स्टील व्हील के प्राइस से, तो हमें ये पता होना चाहिए की ये जो ज्यादा पैसे दे रहे है तो एलाय व्हील का फायदा क्या है ? 

स्टील Wheel (पहिया) भी काफी मजबूत होता है इनमे जल्दी डेंट और स्क्रैच नहीं पड़ते है इनके एक सबसे बड़ा फायदा ये भी है की इसका साइज खराब होने पर इसको ठोक ठाक के बड़ी आसानी से सही किया जा सकता है जबकि ये अलॉय व्हील में असंभव है |  

एलाय जैसा की नाम से ही पता चलता है, कई धातुओ को मिला कर इस प्रकार का व्हील बनाया जाता है, इसमें एल्युमीनियम, मैग्नीशियम और निकिल मुख्य है | 

आईये जानते है अलॉय व्हील के फायदे (Benefits of Alloy Wheel)

1. एलाय व्हील मोल्डिंग प्रोसेस से बनाये जाते है जिसकी वजह से इसको आसानी से किसी भी डिजाईन में बनाया जा सकता है | यह बहुत ही खुबसूरत दिखते है जो गाड़ी की खूबसूरती में चार चाँद लगा देते है |

2. अलॉय व्हील, स्टील व्हील की अपेछा काफी हलके और मजबूत होते है जिससे गाड़ी की फ्यूल इकॉनमी बढ़ जाती है |

3. हलके होने के कारण गाड़ी की परफॉरमेंस बढ़ जाती है, और गाड़ी की स्टारिंग कंट्रोल और ब्रेकिंग सिस्टम आसान हो जाती है |

4.  एल्युमीनियम एलाय जंगरोधी (Anti Rust) गुण रखता है जिसकी वजह से इसमें कभी जंग नहीं लगती है

5. ट्यूबलेस टायर (Tubeless Tyre) के बारे में तो अपने सुना ही होगा, उसको इन व्हील पे लगाया जाता है 

6. स्टील टायर में उसके वजन के कारण चौड़े और बड़े टायर लगाने से पहिये का वजन बढ़ जाता है जिससे इंजन परफॉरमेंस पे असर पड़ता है बल्कि इसमें इसके कम वजन की वजह से बड़े और चौड़े टायर लगाये जा सकते है | 

7. एलाय व्हील गर्मी (Heat) को बेहतर ढंग से सहन कर लेते है | 

इसके और भी ढेरो सारे फायदे है, उपर बताये गए फायदे के अलावा आपको और भी जो पता हो कमेंट करके बता सकते है |

Frequently Asked Questions About Alloy Wheels 

Q: क्या स्टील व्हील का वजन एलाय व्हील से ज्यादा होता है ?(Are steel wheels heavier than alloy?)

A: Yes स्टील व्हील का वजन एलाय व्हील से ज्यादा होता है |

Q: एलाय व्हील की मुख्य धातुये क्या है ? (What are alloys on wheels?)

A: इसको बनाने में मुख्यतया एल्युमीनियम, मैग्नीशियम और निकिल का प्रयोग होता है | 

Q: एलाय व्हील क्यों बेहतर है? (Why are alloy wheels better?)

A: एलाय व्हील क्यों बेहतर है इसके फायदे उपर बताये गए है |

Q: एलाय व्हील के लाभ क्या है? (What is the advantage of having alloy wheels?)

A: एलाय व्हील के लाभ उपर बताये गए है |

Q: एलाय व्हील प्रयोग करने का उद्दयेश क्या है? (What is the purpose of alloy wheels?)

A: एलाय व्हील हलके होते है और किसी भी डिजाईन में बनाये जा सकते है इसके अलावा और उद्दयेश उपर बताये गए है | 

Tags

Alloy wheel, Alloy, alloy wheels, alloy wheel, car alloy wheels, alloy wheels india, alloy wheels in india, car alloy wheel, benefits of alloy wheels, alloy wheel benefits, alloy wheels vs steel wheels which is better, benefits of alloy wheels in hindi, alloy wheels vs steel wheels, alloy wheels benefits in hindi,


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Close Menu