WhatsApp हमें बहुत सारी अच्छी अच्छी फीचर प्रोवाइड करता है जैसे की वोइस कालिंग/विडियो कालिंग, कांटेक्ट लास्ट सीन, मेसेज फोर्वार्डिंग लेबल, और बहुत कुछ,
यह एप्लीकेशन बहुत सिम्पल इंटरफ़ेस और बिना किसी कमर्शियल विज्ञापन के साथ पब्लिक के उपलब्ध है, एक और फीचर जो इसको और ज्यादा पसंदीदा बनता है वो है लोकेशन शेयरिंग, इसके द्वारा आप लाइव लोकेशन और वर्तमान लोकेशन शेयर कर सकते है, ये सारे फीचर एंड्राइड और iOS दोनों पे उपलब्ध है | क्या पता इससे पहले अपने बहुत बार लाइव लोकेशन शेयर की होगी अपने फ्रेंड्स के साथ लेकिन क्या आपको मालूम है की आप WhatsApp पे फेक लोकेशन भी शेयर कर सकते हो |
चलो पहले जान लेते है की सही लोकेशन कैसे शेयर करते है WhatsApp पे
करेक्ट लाइव लोकेशन भेजने के लिए, चैट बॉक्स में जा के सिम्पली "+" या अटैच्ड बटन पर टैप करे, अब उसमे शेयर लोकेशन के आप्शन में "Share Live Loaction" पे सेल्क्ट करके सेंड कर दे | इसके द्वारा आप अपने दोस्त और परिवार वालो को आपकी लाइव लोकेशन ट्रेस करने को परमिशन दे देते हो, वो आपकी लाइव लोकेशन को देख सकते है| इसमें आप टाइम डूरेशन भी सेट कर सकते है की कितने समय तक वो आपकी लोकेशन को ट्रेस कर सकते है|
लाइव लोकेशन, सिंगल चैट या ग्रुप चैट दोनों में काम करता है | ग्रुप चैट में एक या एक से ज्यादा लोग एक साथ लोकेशन शेयर कर सकते है| एक बार लोकेशन शेयर करने के बाद आप उसको स्टॉप भी कर सकते है, ये आप्शन मैप कार्ड के निचे दिया होता है|
चलिए अब जानते है की कैसे हम किसी को फेक लोकेशन सेंड कर सकते है |
विडियो को देखे
Step 1 - सबसे पहले आप गूगल प्लेस्टोर (Google Playstore) से "GPS Emulator App" को डाउनलोड कर ले |
Step 2 - अपने फोन में "Developer Mode" को इनेबल कर ले | इसके लिए आप फोन में Setting > Developer Options और निचे स्क्रोल डाउन करके "Select Mock Location App" में जा के "GPS Emulator App" को सेलेक्ट कर दे |
Step 3 - अब आप एप्लीकेशन को ओपन करे और अपना फेक लोकेशन को सर्च बार में टाइप करे | और निचे ग्रीन बटन पे क्लिक करके "GPS Emulator" को "ऑन" कर दे
Step 4 - चैट बॉक्स को ओपन करे जिसको आप फेक लोकेशन भेजना चाहते है | और क्लिक करे Location > Share Live Location और यहाँ आप उस फेक लोकेशन को सेंड कर दे |
विडियो को देखे
तो दोस्तों उम्मीद है की ये ब्लॉग आपको हेल्पफुल लगा होगा | कमेंट करके जरुर बताए, आप हमारे YouTube चैनल को प्लीज सब्सक्राइब कर ले और भी ऐसी ढेर सारी उपयोगी जानकारी के लिए |
धन्यवाद
0 टिप्पणियाँ