Translate

Ad Code

Generalist Deepak Chaurasia Biography - Hindi | पत्रकार दीपक चौरसिया जीवन परिचय |

Generalist Deepak Chaurasia Biography - Hindi


दीपक चौरसिया देश एक जाने माने पत्रकार है | इनका जन्म 28 दिसम्बर 1968 में इंदौरमध्य प्रदेश में हुआ था |

ये एक हिंदी न्यूज़ एंकर है | अभी News Nations चैनल पे एंकरिंग (Anchor) करते है |

इन्होने ने जर्नालिस्म में Indian Institute of Mass Communication, New Delhi. से डिप्लोमा किया हुआ है |

Deepak Chaurasia – संछिप्त परिचय

नाम

दीपक चौरसिया

पिता का नाम

स्वर्गीय लक्ष्मण प्रसाद चौरसिया

जन्म तिथि

28 दिसम्बर 1968

जन्म स्थान

इंदौर - मध्य प्रदेश

व्यवसाय (Profession)

पत्रकार (Media)

काम का संस्थान

News Nation, Star News, ABP News, India news, Aaj Tak,

पत्नी का नाम

अनुसूया राय

बच्चे

एक

Carrier

दीपक चौरसिया ने पढाई के बाद आज-तक के साथ अपने कैरिएर की शुरुवात की थी | 2003 में इन्होने DD-news में consulting – editor के पद पे ज्वाइन किया | फिर 2004 में इन्होने ने दुबारा आज-तक ज्वाइन कार लिया | इसके बाद दीपक जी ने Star News ज्वाइन किया जो बाद में ABP News बन गया |

 दीपक ने उसके बाद अपना खुद का चैनल खोला जिसका नाम इंडिया न्यूज़ (देश की धड़कन) | लेकिन बाद में अपना चैनल बंद कर दिया और News Nations में चले गए | और अभी ये इसी जगह कम कर रहे है | इनका शो “Tonight with Deepak Chaurasiaबहुत ही लोकप्रिय है |

Controversy (विवाद)

दीपक चौरसिया के साथ तो बहुत सरे विवाद जुड़े है | आम आदमी पार्टी के साथ भी इनका एक विवाद था | इन्होने ने Media–Sarkar का स्टिंग ऑपरेशन अपने चैनल पे दिखाया था | जिसमे आम आदमी पार्टी के कई सारे नेता नगद दान के बदले जमीन सौदे और अन्य वित्तीय व्यवस्थाओं में सहायता करने के लिए सहमति व्यक्त करते हुए पाये गया था | इस विडियो को आम आदमी ने fabricated और manipulated बताया |  आम आदमी ने Model Code of Conduct (आदर्श आचार संहिता) का उल्लंघन बताते हुए और Media–Sarkar और वीडियो प्रसारित करने वाले किसी भी टीवी चैनल पर मुकदमा चलाने की धमकी दी थी । इसके बाद चौरसिया पर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव द्वारा मानहानि का मुकदमा किया गया, जिन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए स्टिंग ऑपरेशन को नकली बनाया गया था।

अभी हाल ही में दीपक चौरसिया के साथ एक और विवाद जुड़ गया, जब वो अपने लाइव शो में कुछ अजीब से हरकते करने लगे, उनके बोलने का अंदाज़ बिलकुल अलग था, लोगो ने उनको इस बात के लिए खूब ट्रोल किया| लोगो ने कहा की वो दारू पीकर शो में आ गए थे इसलिए वो ऐसा कर रहे थे | और शो के ठीक पहले की उनकी किसी शादी की पार्टी में नाचते हुए की फोटो वायरल हो गयी| जो कपडे उन्होंने उस पार्टी में पहने थे| वही कपडे पहने वो शो भी कर रहे थे| उनकी अजीब हरकतों के कारण उनको बीच शो से ही हटा दिया गया था| तब से लेकर अभी तक वो अपने शो में नहीं दिखाई दिए | सायद चैनल ने उन्हें निकल दिया है | 

दीपक चौरसिया ने सफाई देते हुए कहा की उनके घुटने में दर्द हो रहा था जिसके कारण उन्हीने पेन किलर की दवाई खा ली थी जिसकी वजह से वो शो में इस तरह की हरकते की |

उनका विडियो देखे 

Deepak Chaurasia Twitter Profile 

 Join Us on 

insert description here  insert description here    

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Close Menu