हिंदी बोलना जितना आसान है उसे Computer में type करना उतना ही मुश्किल | कई लोगो के हाथ पाव फूल जाते है अगर उन्हें हिंदी में कुछ Type करने का बोल दो | कुछ लोग तो अभी भी ये हार मान के बैठे है की उनसे कंप्यूटर में हिंदी कभी ना टाइप होगी | और उनके मन में ये बहुत सारे सवाल उठते है जैसे की ?
वैसे तो हिंदी टाइपिंग में बहुत सारे Hindi Fonts है लेकिन उसपे टाइपिंग करना एक जंग लड़ने के बराबर होता है | उसके लिए बहुत सारी प्रैक्टिस की जरुरत पड़ती है |
गूगल ट्रांसलेट ने हिंदी टाइपिंग को बहुत आसान बना दिया है | लेकिन उसमे भी दिक्कत है उसके लिए इन्टरनेट की जरुरत पड़ती है और पहले उसे वहा टाइप करो फिर जाया प्रयोग करना है वहा कॉपी पेस्ट करो |
इन्हें भी पढ़े - How to break password of zip file free | RAR file | Latest update 2021 |
आज मै आपको बताऊंगा की अपने कंप्यूटर से MS-Word, MS-Excel में कैसे बड़ी आसानी से हिंदी टाइपिंग कर सकते है | जी हा दोस्तों ये बहुत ही आसान है | इसके लिए बस आपको एक सॉफ्टवेयर अपने कंप्यूटर में इंस्टाल करना है |
वो सॉफ्टवेर गूगल का ही एक प्रोडक्ट है जिसका नाम है गूगल हिंदी इनपुट टूल |
इसका डाउनलोड लिंक निचे दिया गया है उसे आप वहा से डाउनलोड कर सकते है |
डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे (Download)
इन्हें भी पढ़े - How to transfer photos from mobile to laptop without usb cable (software data cable)
अब इस सॉफ्टवेर को अपने कंप्यूटर में इंस्टाल कर ले | इसको इंस्टाल करते ही आपके कंप्यूटर में English के अलावा हिंदी भी एक इनपुट भाषा की तरह जुड़ गया है |
अब आपको कंप्यूटर में राईट साइड कोने में जहा इंग्लिश लिखा दिख रहा है वहा से आप इनपुट भाषा को इंग्लिश से हिंदी कर सकते है
भाषा बदलने के लिए आप ये shortcut key का भी प्रयोग कर सकते है
window key + space key
अब आप Computer में Hindi Typing कर सकते है. ट्राइ करने के लिए इन शब्दों को लिखिए.
bharat mata ki jai !
इन अंग्रेजी शब्दों को टाइप करने पर आपके टेक्स्ट एडिटर में इस प्रकार दिखाई देना चाहिए.
भारत माता की जय !
अगर ये सब हो गया है मतलब आपका गूगल हिंदी इनपुट टूल सही तरीके से इनस्टॉल हो गया है | अब आप कही भी सीधे हिंदी में लिख सकते है वो भी Hinglish Keyword से एकदम जैसे गूगल ट्रांसलेटर में टाइप करते है |
इस Tutorial में आपने जाना कि कैसे आप Computer में Hindi Typing कर सकते है. हमने आपको Step-by-Step तरीके से बताया कि कैसे किसी भी Computer में Hindi में लिखा जा सकता है. हमे उम्मीद है कि ये Tutorial आपए लिए उपयोगी साबित होगा. और अब आप Computer में Hindi का आनंद ले रहे है.
एक अंतिम बात यदि आपको अपने Computer में Hindi Type करने में किसी भी प्रकार की समस्या लगे तो आप Comment के माध्यम से बता सकते है. और हाँ, अपने दोस्तों को बताना न भूले.
0 टिप्पणियाँ